22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरौंदा में चल रही परिवर्तन की लहर: इ शैलेंद्र -2

दरौंदा में चल रही परिवर्तन की लहर: इ शैलेंद्र -2फोटो़-10-जनसंपर्क करते शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा . वर्षाें से दरौंदा की धरती विकास के लिए छटपटा रही है़ बिहार सरकार विकास के बदले घर-घर में शराब की दुकान खुलवा कर युवा वर्ग की सेहत को बरबाद करने का काम कर रही है़ ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र […]

दरौंदा में चल रही परिवर्तन की लहर: इ शैलेंद्र -2फोटो़-10-जनसंपर्क करते शैलेंद्र कुमार यादव.दरौंदा . वर्षाें से दरौंदा की धरती विकास के लिए छटपटा रही है़ बिहार सरकार विकास के बदले घर-घर में शराब की दुकान खुलवा कर युवा वर्ग की सेहत को बरबाद करने का काम कर रही है़ ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को दरौंदा प्रखंड के रानीबाड़ी, कोथुआ सारंगपुर, लहेगी, नगईं, नोनिया पट्टी मधवापुर, कटतल सहित दर्जनों गांवों का सघन जनसंपर्क करने के दौरान कही़ं श्री यादव ने कहा कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा़ दौरा के क्रम में उनके साथ सकलदेव यादव, हरेंद्र यादव, गुड्डू मिश्र, अवधेश प्रसाद, अजय यादव, बीरन यादव, ब्रजेश यादव, शिवजी चौहान, शिवजी यादव, रामाशंकर महतो, धीरेद्र महतो, सुभान मियां आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें