22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता का मामला दर्ज

अाचार संहिता का मामला दर्जरघुनाथपुर . रघुनाथपुर सीओ सह मजिसट्रेट बृजबिहारी कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी पर एक अखबार में छपी खबर में पशुओं के फोटो खिंचाने के मामले में अाचार संहिता उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कराया है़माले प्रत्याशी ने दरौली प्रत्याशी पक्ष में की सभाफोटोदरौली . सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अगर जेल भी जाना […]

अाचार संहिता का मामला दर्जरघुनाथपुर . रघुनाथपुर सीओ सह मजिसट्रेट बृजबिहारी कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी पर एक अखबार में छपी खबर में पशुओं के फोटो खिंचाने के मामले में अाचार संहिता उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कराया है़माले प्रत्याशी ने दरौली प्रत्याशी पक्ष में की सभाफोटोदरौली . सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अगर जेल भी जाना पड़े, तो माले का कोई भी सिपाही पीछे नहीं हटता़ यदि गरीबों के हक की लडाई लड़ना अपराध है, तो हमारी पार्टी यह अपराध करने के लिए हर समय तैयार है़ं उक्त बातें प्रखंड के कशिला बाजार स्थित सत्यदेव राम की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरीय नेता सह रघुनाथपुर प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने कहीं. श्री यादव ने कहा कि माले ही एक ऐसी पार्टी है, जो गरीबो के हक की लड़ाई लड़ती है़ इस मौके पर लालबहादुर भगत, अजय सिंह, शिवजी यादव, कृष्ण कुमार, शिवनाथ राम, बच्चा प्रसाद, कुमांती राम, राजकिशोर भगत, अनिल यादव, युगुल ठाकुुर सहित अन्य लोग मौजूद थे़असली व नकली चेहरा सामने आये : अमरनाथ यादवरघुनाथपुर . जनता ने मूड बना लिया है कि अबकि बार माले को मौका दिया जाना चाहिए. उक्त बातें रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने उगो, हैबतपुर, दिलावरपुर, चकरी, जमनपुरा, कुशहरा, खुजवा, नौवाडीह सहित अन्य गांवों का दौरा करने के बाद कहीं. श्री यादव ने बताया कि असली व नकली चेहरे सामने आ गये हैं, जनता समझदार है़ मौके पर राधेश्याम चौहान, ओमप्रकाश चौहान, दशरथ पटेल, भरत राम, शिवबचन राम, पासपति राम, राजेंद्र भर, मनन यादव, रामविलास यादव, रामअयोध्या भगत, कुंजबिहारी भगत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें