बड़हरिया : विधानसभा क्षेत्र बड़हरिया से राजग सह लोजपा प्रत्याशी बच्चा पांडे ने कहा कि समाज को बांट कर जाति व धर्म का उन्माद फैलाने की नहीं, हमें नौजवानों को रोजगार व क्षेत्र के विकास की चिंता है. मतदाताओं का आशीर्वाद रहा तो विकास के मामले में क्षेत्र में रिकाॅर्ड बनाऊंगा. श्री पांडे ने कहा कि मतदाता बदलाव का मन बना चुके हैं.
अब तक के दो चरणों के मतदान से यह साफ हो गया है. श्री पांडे ने क्षेत्र के रामपुर भोपतपुर ग्राम पंचायत का दौरा करते हुए विकास के लिए मतदाताओं से सहयोग मांगा. इस दौरान मदन सिंह, शैलेंद्र सिंह, रवींद्र गौतम, अशोक सिंह, विवेक पटेल, पंकज गिरि, चुन्नु भारती, मनीष पांडे, सच्चेंद्र पांडे, राजू पासवान, जितेंद्र गिरि, ओशिहर भारती मौजूद थे.