हसुआ एकराम में उत्पाद विभाग ने की छापेमारी
संवाददाता, जीरोदेई/नौतन
जिले के नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ एकराम टोला में शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे के निर्देश पर उत्पाद निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की. जहां से टीम को दो ड्रम, 210 लीटर स्पिरिट बरामद हुई. श्री प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र से गुप्त सूचना मिल रही थी कि उक्त गांव में कई माह से मैनेजर चौधरी के पुत्र मंटु चौधरी व प्रमोद चौधरी के द्वारा शराब की मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. सूचना मिली थी कि बड़ी मात्र में अवैध स्पिरिट रखी हुई है. लेकिन छापेमारी के दौरान दो ड्रम में 210 लीटर स्पिरिट ही बरामद हुई. छापेमारी के समय अवैध कारोबारी भागने में सफल रहे. उत्पाद विभाग ने मंटु चौधरी व प्रमोद चौधरी पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं जब टीम छापेमारी कर सीवान लौट रही थी तो भरथुई मोड़ पर पान दुकान से 400 एमएल के पाउच के साथ अशोक भगत को गिरफ्तार कर सीवान ले आयी. छापेमारी के दौरान अवर निरीक्षक उत्पाद विजय कु मार पदम,रमेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे.