22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा आज, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बल

पीएम की सभा आज, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बलतैयारी में जुटा प्रशासनफोटो-16 सभा स्थल फोटो-17- काम करते मजदूर फोटो- 18 निरीक्षण करते डीएसपी व अन्य सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को सीवान के ओरमा में होने वाली जनसभा की तैयारी में पार्टी व पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के […]

पीएम की सभा आज, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षा बलतैयारी में जुटा प्रशासनफोटो-16 सभा स्थल फोटो-17- काम करते मजदूर फोटो- 18 निरीक्षण करते डीएसपी व अन्य सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को सीवान के ओरमा में होने वाली जनसभा की तैयारी में पार्टी व पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा स्थित इस मैदान को चारों तरफ से बैरिकेडिंग व हेलीपैड बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. दर्जनों कर्मचारी रात-दिन इस काम में लगे हुए हैं. एक-एक गतिविधियों पर एसपीजी व जिला प्रशासन की नजर है. सभा स्थल पर 20 फुट चौड़ा, 10 फुट ऊंचा व 30 फुट लंबे स्थायी मंच का निर्माण किया जा रहा है. वहीं चापाकल, शौचालय व एसपीजी के लिए कार्यालय और अस्थायी पीएमओ कार्यालय की भी व्यवस्था रहेगी. सभा स्थल पर दो हॉट लाइन और एक आइएसडी फोन लगाया जायेगा, जिसके लिए केबलिंग का काम पूरा हो चुका है. सभा स्थल की होगी चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था : पीएम के सभा स्थल पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम रहेंगे और इंतजाम इतने कड़े होंगे की परिंदे भी पर नहीं मार सकेंगे. बैरिकेडिंग एरिया में प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से सभी की जांच की जायेगी. साथ ही सभास्थल की पूरी व्यवस्था एसपीजी के अधीन होगी. एसपीजी के एएसपी दल-बल के साथ पहुंच चुके हैं. स्थानीय सुरक्षा बल उनके नियंत्रण में काम करेगा. मंच के बाहर और डी एरिया से अलग सुरक्षा स्थानीय प्रशासन और अर्ध सैनिक बलों के हवाले होगा. सभी का बन रहा परिचय पत्र : सभा स्थल पर एक-एक पहलुओं की पड़ताल डीएम, एसपी व एसपीजी कर रहे हैं. सुरक्षा में लगे सभी कर्मियों व अन्य कार्यों में लगे पदाधिकारी एवं यहां तक की मजदूरों का भी आइ कार्ड निर्गत किया जा रहा है. प्रेस के लिए भी अलग दीर्घा और परिचय पत्र अनिवार्य होगा. मंच पर भी मौजूद रहनेवाले लोगों का भी परिचय पत्र जारी होगा. साथ ही उनकी अंतिम सूची जिला प्रशासन और एसपीजी को उपलब्ध करानी है. कुल मिला कर एक-एक पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. जगह-जगह बने ड्राॅप गेट : सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह ड्राॅप गेट बनाये गये हैं, जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. वहां सघन जांच के बाद ही कोई आगे बढ़ सकेगा. वहीं सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रूट चार्ट भी निर्गत किये जा रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानी न हो. सभा स्थल पर वज्र वाहन, अग्नि शमन आदि भी रहेंगे तैनात : सभा स्थल पर वज्र वाहन, अग्निशमन दस्ता, मेडिकल टीम, एंबुलेंस आदि भी तैनात रहेंगे, ताकि किसी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत व्यवस्था की जा सके.क्या कहते हैं एसपी सभास्थल की सुरक्षा में लगातार पुलिस बल लगे हुए हैं. जिले के पुलिस पदाधिकारियों के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी पुलिस बल व आधा दर्जन डीएसपी पहुंचे हैं. एसपीजी और अर्ध सैनिक बल व जिला पुलिस सभास्थल की सुरक्षा में जुटे हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था होगी. सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें