28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

261 बूथों में 60 संवेदनशील व 10 आदर्श बूथ

261 बूथों में 60 संवेदनशील व 10 आदर्श बूथ 2,76,408 वोटर करेंगे 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलाएक नवंबर को होगा मतदानफोटो. 01 महाराजगंज विधानसभा का मैप. महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 76 हजार 408 मतदाता हैं. 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे है, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. महाराजगंज विधानसभा में […]

261 बूथों में 60 संवेदनशील व 10 आदर्श बूथ 2,76,408 वोटर करेंगे 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसलाएक नवंबर को होगा मतदानफोटो. 01 महाराजगंज विधानसभा का मैप. महाराजगंज. महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 76 हजार 408 मतदाता हैं. 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे है, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. महाराजगंज विधानसभा में सीधे-सीधे दो प्रखंड महाराजगंज व भगवानपुर की सभी 36 पंचायतें शामिल है. महाराजगंज प्रखंड में 16 व भगवानपुर प्रखंड में 20 पंचायतें हैं. महाराजगंज प्रखंड में 1 लाख 32 हजार 782, वहीं भगवानपुर प्रखंड में 1 लाख 43 हजार 725 मतदाता हैं. 112, महाराजगंज विधानसभामहाराजगंज प्रखंड :-पंचायत-16बूथ-122अतिरिक्त बूथ-3महिला-63,426 पुरुष-69,352अन्य-3कुल वोटर-1,32,783 भगवानपुर प्रखंड :पंचायत-20बूथ-149अतिरिक्त बूथ-3महिला-68,556 पुरुष-75,065अन्य-3कुल वोटर : 1,43,725 भगवानपुर व महाराजगंज में 10-10 सेक्टर बनाये गये हैं. विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुगमता से प्रशासन निगरानी कर सके इसके लिए रूट चार्ट तैयार है.प्रत्याशियों की सूची :01. कुमार देवरंजन सिंह-भाजपा02. तनवीर अहमद खां-बीएसपी03. मुंशी सिंह-सीपीआइ(मार्क्सवादी)04. राजेंद्र सिंह-सीपीआइ 05. हेमनारायण साह-जदयू06. अतीश सिंह-भारती समुदाय पार्टी07. ओमप्रकाश सिंह-भारतीय न्यू संस्कार पार्टी08. मो कलीम-गरीब जनता दल सेकुलर09. नयन प्रसाद-भारत की गरीब किसान पार्टी10. नागमणि सिंह-राष्ट्रवादी युवा पार्टी11.विश्वनाथ यादव-जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)12. सत्येंद्र कुमार गांधी-जनता दल राष्ट्रवादी13. ओमप्रकाश शर्मा-निर्दल14. गोविंद नारायण-निर्दल15. दिलीप कुमार भारती-निर्दल16. मनोरंजन सिंह-निर्दल17. रवींद्र राय-निर्दल प्रशासन की तैयारी : 60 संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा कड़ी व्यवस्था की गयी है. पारा मिलिटरी तैनात रहेगी. वहीं दस आदर्श बूथों पर विशेष तैयारी की गयी है. आदर्श बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था के अलावा मतदाताओं के लिए मूलभूत सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें