महाराजगंज : बेगूसराय में 15 व 17 अक्तूबर को आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक महाराजगंज के छात्रों ने बहुत उम्दा प्रदर्शन किया. स्कूल के अभिषेक कुमार ने डिस्कस थ्रो व शाॅर्ट पुट में क्रमश:
प्रथम, द्वितीय व दिनकर कुमार गौरव ने लंबी कूद व ऊंची कूद में प्रथम व तृतीय, लड़कियों के योग में रिया कुमारी, अदित्या कुमारी, अमिसा कुमारी, सोनाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्कूल की सफलता पर मुजफ्फरपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने बच्चों को बधाई दी. विद्यालय के चेयरमैन श्रीमती नीलम सिंह ने बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त की. विद्यालय के प्राचार्य राम कुमार ने सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.