23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी मंत्रों से गूंजे शहर से लेकर गांव

सीवान : नवरात्र में प्रतिमाओं के पट खुलने के साथ ही मां के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पूजा पंडालों में की छटा देखते ही बन रही है. सभी पूजा समितियां अब पंडालों में व्यवस्था और भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए लगी हुई हैं. […]

सीवान : नवरात्र में प्रतिमाओं के पट खुलने के साथ ही मां के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक पूजा पंडालों में की छटा देखते ही बन रही है. सभी पूजा समितियां अब पंडालों में व्यवस्था और भक्तों को कोई असुविधा न हो इसके लिए लगी हुई हैं.

पंडाल में भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया जा रहा था. मां भवानी के पंडालों का विभिन्न डिजायनों में भव्य निर्माण किया गया है. कही उज्जैन मंदिर तो कही जगन्नाथपुरी मंदिर तो कहीं विक्टोरिया पैलेस में मां भवानी विराजमान हो कर भक्तों को आशीर्वाद दे रही हैं. देवी मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: देवी मंदिरों में अाराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. नवरात्र के सातवें दिन मां कात्यायनी की अाराधना के लिए मंदिरों में भीड़ लगी रही.

ऐसी मान्यता है कि नवरात्र में मां भवानी का धरती पर साक्षात आगमन होता है. इस दौरान जो भी भक्त मां के दरबार में पहुंचता है मां उनकी मनोकामना अवश्य पूरी करती हैं. शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में मां के जयकारे गूंजते रहे. जिले के कचहरी दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, फतेपुर दुर्गा मंदिर, देव पीठ मंदिर, चमनिया डीह सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. बॉक्ससबकी मनोकामना पूरी करती है विठुना की भवानी जिले के भगवानपुर प्रखंड के विठुना में स्थापित मां भवानी का मंदिर आस्था व विश्वास का एक महत्वपूर्ण केंद्र है,

जहां सालों भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु मां के दर्शन को पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करती हैं. इनकी महिमा अपरंपार है. इनके दर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता. ऐसी मान्यता है कि रहषु भगत के बुलावे पर थावे जाने के क्रम में कामरूप कामख्या से चली भवानी ने यहां विश्राम किया था.

मां भवानी यहां पिंडी रूप में विराज मान हैं. पहले यह क्षेत्र जंगल हुआ करता था. जहां मां जंगलिया देवी के नाम से भी जानी जाती थीं और काफी दूर-दूर से लोग यहां मन्नते मांगने आते हैं. यह मंदिर शक्ति पीठ के रूप में प्रसिद्ध है. पंडालों व मंदिरों में सुरक्षा के चौकस इंतजाम : नवरात्र में महा सप्तमी से देवी मंदिरों व पूजा पंडालों में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये हैं.

विभिन्न स्थानों पर 250 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखे. इसके अतिरिक्त गांव से लेकर शहर तक पुलिस बल पैट्रोलिंग करते दिखे. प्रशासन के आलाधिकारी भी विभिन्न मंदिरों व पंडालों में स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे.

कुल मिला कर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध दिखे. मेले के दौरान मनचलों पर नकेल के लिए सादी वरदी में पुलिस बल व महिला पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. एसपी सौरभ कुमार साह के मुताबिक मेले में सुरक्षा के चौकस इंतजाम हैं. सीसीटीवी कैमरे व रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की गयी है. जनता से भी आग्रह है कि वह शांतिपूर्ण पूजा संपादन में मदद करे.

किसी गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. डीएम व एसपी ने दी दशहरा की शुभकामनाएं : जिलाधिकारी महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने जिलावासियों को असत्य पर सत्य के विजय के प्रतीक दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. अधिकारी द्वय ने अपने संदेश में कहा है कि यह पर्व जिले के लिए शांति व सद्भाव का संदेश ले कर आये. साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में आप अपना मतदान अवश्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें