सिसवन : थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी एक युवक पर प्यार का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने एक किशोरी को चाकू से प्रहार से जख्मी कर दिया़ जख्मी किशोरी का स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है़ मिली जानकारी के मुताबिक ग्यासपुर निवासी इंद्रजीत भगत के पुत्र मिथलेश भगत का मधवापुर निवासी एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था़ शुक्रवार की देर शाम दोनों के घर से भाग जाने की योजना बनायी.
नियत समय पर मिथलेश बाइक लेकर मधवापुर गांव पहुंचा, परंतु किशोरी भागने से इनकार कर दिया़ इसी बात पर क्रोधित हो मिथलेश ने चाकू से हमला कर दिया और हमला कर भाग गया़ परिजन घायल किशोरी को सिसवन रेफरल अस्पताल लाये, जहां इलाज चल रहा है़ घायल रूबी के बयान पर सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ इस संबंध में थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है़
ग्रामीणों ने विद्यालय में किया हंगामा
दरौंदा़ प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बगौरा में शिक्षकों की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने हंगामा किया़ ग्रामीणों का आरोप था कि सभी विषयों में पढ़ाई आधी-अधूरी हुई है, जिससे छात्रों का भविष्य अधर में दिखाई दे रहा है़ ग्रामीणों को आरोप था कि शिक्षकों के वेतन में दिन-प्रतिदिन वृद्घि हो रही है, वही पढ़ाई चौपट होती जा रही है़ हंगामा करने वालों में धर्मेंद्र कुमार यादव, अजय यादव, तनु यादव, धीरज कुमार यादव, रवि यादव, सुनील यादव, संजीत प्रसाद, विशुन यादव आदि शामिल थे़
दुर्गापूजा को ले बैठक
दरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित राय मार्केट स्थित दुर्गा पूजा समिति की बैठक उमेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 अक्तूबर का 12 बजे के आसपास मूर्ति का विसर्जन किया जायेगा़ इसकी जानकारी थानाध्यक्ष का दी जायेगी़ बैठक में जर्नादन सिंह, जाकिर हसन दिलावर, अजय कुमार सिंह, ऋषि राज, बलिंद्र सिंह, संजीत कुमार सिंह, बबन प्रसाद, अनिल कुमार राय, विजय कुमार सिंह, प्रदीप ठाकुर, मृत्युंजय यादव आदि शामिल थे़
आपसी विवाद में दो घायल
सिसवन. थाना क्षेत्र के आसड़ गांव में मवेशी के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष की महिला समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि आसड़ गांव में मवेशी विवाद को लेकर विजयशंकर यादव व कृष्णा यादव के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष के कृष्णा यादव व मतीझरी देवी घायल हो गये. घायल कृष्णा यादव के बयान पर स्थानीय थाने में विजय शंकर यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
महावीरी मेले को ले बैठक
दरौंदा़ प्रखंड के शेरही गांव स्थित महावीर मंदिर के परिसर में शनिवार को एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मनोज राय विद्यार्थी ने की़ बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक साल की भांति इस साल भी गोवर्धन पूजा के अवसर पर लगने वाला उमाशंकर महावीरी मेले को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया़ बैठक में केशव राम, कल्लू महतो, अनिल महतो, राजन प्रसाद, संतोष साह, मनू पंडित, संतोष यादव, मंटू यादव, सर्वजीत साह आदि शामिल थे़
दुर्गापूजा व मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक
सिसवन. दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर चैनपुर ओपी थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व सिसवन थाना परिसर में थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठकें हुईं, जिसमें शांति एवं भाईचारे के साथ पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया़ थानाध्यक्षों ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि कानून के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक पर्व मनायें तथा हुड़
दंगियों पर नजर रखें. बैठक में आंदर इंस्पेक्टर युसुफ खान, बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ रामेश्वर सिंह, नरेंद्र नारायण प्रताप सिंह, बांके दूबे, अहमद अली, हीरालाल मांझी, शर्मा सिंह, सुदर्शन महतो, माधो पांडेय, ताहिर मियां, संतोष सिंह, बच्चा प्रसाद आदि शामिल थे़कार्यालय का हुआ उद्घाटनदरौंदा़ विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर व दरौंदा में जदयू के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस दौरान जिला जदयू के अध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर , प्रत्याशी कविता सिंह , इंद्रदेव पटेल, अजय सिंह, परमेश्वर सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, नंदलाल राम, हितेश कुमार, विजय प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे़