सीवान : जय प्रकाश विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो द्विजेंद्र प्रसाद गुप्ता पर जगदम कॉलेज छपरा में शिक्षण कार्य के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मोबिल फेंके जाने की डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने निंदा करते हुए तीखी भर्त्सना की है. संघ के अध्यक्ष प्रो ओवैदुल्लाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान एक निंदा प्रस्ताव भी पास किया गया.
संघ के अध्यक्ष ने स्थानीय प्रशासन से घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के साथ कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना के बावजूद कुलपति द्वारा विचलित नहीं होना और शिक्षण कार्य को जारी रखना महान व्यक्तियों के आदर्शवादी मूल्यों को दरसाता है. घटना की निंदा करनेवालों में प्रो भरत सिंह, प्रो चंद्र भूषण सिंह, प्रो अशोक कुमार वर्मा, प्रो अभय कुमार, प्रो मो टीए नूर, प्रो कृष्ण कांत प्रसाद, प्रो कृष्ण कुमार, बसंत कुमार, प्रो रवींद्र नाथ पाठक, प्रो सबीहुद्दीन खां, प्रो मुसलिम, प्रो के पी गोस्वामी, प्रो रीता कुमारी, प्रो शमशाद अहमद खां, प्रो इमरान खां, प्रो योगेंद्र रावत व प्रो रामाकांत प्रसाद शामिल हैं.