रामजानकी मंदिर से चोरी गयी मूर्तियां बरामद पुलिस ने सारण के जनता बाजार के ससना गांव से किया बरामद भगवानपुर के पिपरहियां मंदिर से चोरी हुई थीं राम, जानकी व लक्ष्मण की अष्ट धातु की मूर्तियां पुलिस की छापेमारी जारी, बड़े खुलासे की उम्मीद थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत फोटो- 15 प्रेसवार्ता करते एसपी. सीवान. भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव स्थित श्री रामजानकी मंदिर से दो सौ साल पुरानी श्रीराम, जानकी व लक्ष्मण की मूर्तियां गायब होने की सूचना से गुरुवार को क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम था. मूर्तियों की बरामदगी पुलिस के लिए पड़ी चुनौती थी. आस्था व चुनावी मौसम के कारण पुलिस पर दबाव बढ़ता ही जा रहा था. मामले की सूचना पर पुलिस कप्तान सौरभ कुमार साह ने थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया और टीम ने 24 घंटे के अंदर ही गुरुवार की रात सारण जिले के ससना गांव से मूर्तियों को बरामद करने में सफलता पायी. इसकी जानकारी एसपी सौरभ कुमार साह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सारण जिले के जनता बाजार थाने के ससना गांव में सड़क किनारे बगीचा में कुछ अपराधी चोरी की मूर्ति को बेचने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इसकी खरीदारी के लिए ग्राहक भी जुटे हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ छापेमारी कर मंदिर से चोरी गयी मूर्तियों को बरामद कर लिया. हालांकि मौके से अंधेरे और बगीचे का लाभ उठा कर अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस ने पुजारी से पहचान करायी, तो बरामद मूर्तियां मंदिर की ही थी. एसपी ने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्त गिरोह की पहचान कर ली गयी है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अपराधी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. यह गिरोह अंतरराजीय बताया जाता है, जिसका काम मंदिरों से मूर्तियां चोरी कर उनकी सप्लाइ करना है. एसपी ने कहा कि मूर्तियों की बरामदगी करने और कर्तव्य में तत्परता के लिए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा व टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
रामजानकी मंदिर से चोरी गयी मूर्तियां बरामद
रामजानकी मंदिर से चोरी गयी मूर्तियां बरामद पुलिस ने सारण के जनता बाजार के ससना गांव से किया बरामद भगवानपुर के पिपरहियां मंदिर से चोरी हुई थीं राम, जानकी व लक्ष्मण की अष्ट धातु की मूर्तियां पुलिस की छापेमारी जारी, बड़े खुलासे की उम्मीद थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत फोटो- 15 प्रेसवार्ता करते एसपी. सीवान. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement