सीवान : शुक्रवार को केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा व कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
अपराह्न तीन बजे शहर के मखदुमसराय स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में भाजपा के बुद्धिजीवी मोरचा की बैठक करेंगे. इसके पश्चात प्रेस से मिलिये कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी अपराह्न चार बजे यहां पहुंचेंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित चुनावी रैली स्थल का निरीक्षण करेंगे तथा भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
प्रधानमंत्री की सदर प्रखंड के ओरमा गांव में रैली प्रस्तावित है.उधर, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह के मुताबिक शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे पचरुखी प्रखंड के बड़का गांव में लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान जनसभा को संबोधित करेंगे.