23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरौंदा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास:शैलेंद्र

दरौंदा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास:शैलेंद्र फोटो़ 23- क्षेत्र का दौरा करते इ शैलेंद्र कुमार यादव.हसनपुरा . वर्षाें से दरौंदा की धरती विकास के लिए छटपटा रही है़ स्थिति यह है कि विकास के लिए लोग टकटकी लगाये हैं. ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने गुरुवार को […]

दरौंदा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास:शैलेंद्र फोटो़ 23- क्षेत्र का दौरा करते इ शैलेंद्र कुमार यादव.हसनपुरा . वर्षाें से दरौंदा की धरती विकास के लिए छटपटा रही है़ स्थिति यह है कि विकास के लिए लोग टकटकी लगाये हैं. ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी इ शैलेंद्र कुमार यादव ने गुरुवार को हसनपुरा प्रखंड के मंद्रापाली, अरजल, हरपुर, मधवापुर, कोहरावता, मंद्रौली, लहेजी, हरपुर, पुरैना सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क करने के दौरान कही़ं श्री यादव ने कहा कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा़ उन्होंने कहा कि दरौंदा को विकसित व अपराध मुक्त बनाने के लिए वे कृत संकल्पित हैं. दौरा के क्रम में उनके साथ सकलदेव यादव, हरेंद्र यादव, गुड्डू मिश्र, अवधेश प्रसाद, अजय यादव, बीरन यादव, ब्रजेश यादव, शिवजी चौहान, शिवजी यादव आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें