सीवान : सदर अस्पताल के सभागार में वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज पर एक कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा की अध्यक्षता में हुआ.कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ दिलीप कुमार ने पांच प्रमुख बीमारियों के बारे में बताया. बच्चों में हाेने वाली टेटनस, उफपी, मिजिल्स, डिपथिरिया, कुकुर खांसी आदि के बारे में बताया गया. […]
सीवान : सदर अस्पताल के सभागार में वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज पर एक कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा की अध्यक्षता में हुआ.कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ दिलीप कुमार ने पांच प्रमुख बीमारियों के बारे में बताया.
बच्चों में हाेने वाली टेटनस, उफपी, मिजिल्स, डिपथिरिया, कुकुर खांसी आदि के बारे में बताया गया. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को होने वाली बीमारियों को टीके के द्वारा कैसे बचाया जा सकता है, विस्तृत रूप से बताया.
कार्यशाला में डीपीएम विश्वमोहन ठाकुर, डीएएम रणधीर कुमार, अशोक कुमार शर्मा, शमीम अहमद, राम बिहारी आदि ने भाग लिया. कार्यशाला में सभी प्राथमिक व रेफरल अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सक व दो चिकित्सा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.