सीवान . बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई सीवान के प्रधान सचिव राम प्रवेश सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण में धांधली किये जाने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की है.
श्री सिंह ने कहा है कि संकुल समन्वयक,बीआरसी के साधन सेवियों व बीइओ की मिली भगत से सेवा पुस्तिका निर्धारण के नाम पर भारी रकम की वसूली की जा रही हैं.
श्री सिंह ने इस मामले में एक उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. आरटीइ के तहत मिली प्र-स्वीकृतिसीवान . शिक्षा के अधिकार के तहत हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा स्थित एवरग्रीन पब्लिक एकेडमी को प्र-स्वीकृत्ति प्रदान किये जाने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.
विद्यालय के निदेशक समीर सिद्दीकी ने कहा कि प्र-स्वीकृति मिलने के बाद 25 फीसदी गरीब छात्र छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा मेंं विद्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है. श्री सिद्दीकी ने प्र-स्वीकृति प्रदान करने के लिए डीपीओ एसएसए राज कुमार को बधाई दी हैं.