सिसवन : विधानसभा क्षेत्र की पहचान वहां के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व संपन्नता के लिए होनी चाहिए. अफसोस है कि दरौंदा विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए इंतजार कर रहा है़ लेकिन अब क्षेत्र की पहचान बदलेगी. ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इ शैलेंद्र कुमार यादव ने शुक्रवार को सिसवन […]
सिसवन : विधानसभा क्षेत्र की पहचान वहां के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व संपन्नता के लिए होनी चाहिए. अफसोस है कि दरौंदा विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए इंतजार कर रहा है़ लेकिन अब क्षेत्र की पहचान बदलेगी.
ये बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इ शैलेंद्र कुमार यादव ने शुक्रवार को सिसवन प्रखंड के कौड़ी छपरा, सिसवन, भागर, कचनार, सरौत, जेलर साहब के मठिया, घुरघाट, घुरघाट मठिया सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर कहीं.
दौरा के क्रम में श्री यादव के साथ हरेंद्र यादव, ब्रजेश यादव, धर्मनाथ यादव, मनन यादव, विज्ञानंद यादव, महेश प्रसाद, भारती प्रसाद, रामायण भारती, लखन भगत, दूले मियां, गुड्डू मिश्र आदि शामिल थे़