22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के दूसरे दिन सर्फि एक प्रत्याशी ने किया परचा दाखिल

नामांकन के दूसरे दिन सिर्फ एक प्रत्याशी ने किया परचा दाखिल फोटो: 08 सीवान महारात 06- फजले आलमसीवान . जिले में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां बुधवार से प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से गरीब जनता दल सेक्युलर पार्टी के फजले […]

नामांकन के दूसरे दिन सिर्फ एक प्रत्याशी ने किया परचा दाखिल फोटो: 08 सीवान महारात 06- फजले आलमसीवान . जिले में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां बुधवार से प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से गरीब जनता दल सेक्युलर पार्टी के फजले आलम ने परचा दाखिला कर चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी. नामांकन के दूसरे दिन सिर्फ एक ही प्रत्याशी ने परचा दाखिल किया. प्रत्याशी श्री आलम ने अपना परचा महाराजगंज अनुमंडल कैंपस में बने कार्यालय में मकसूदन प्रसाद के समक्ष दाखिल किया. अब तक सभी विधानसभा क्षेत्रों की तुलना में सबसे अधिक गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने परचा दाखिला किया है. इधर, परचा दाखिला के दौरान महाराजगंज मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम प्रशासनिक स्तर पर किया गया था. इधर, सीवान अनुमंडल में बने नामांकन कार्यालय में पदाधिकारी प्रत्याशियों के इंतजार में टकटकी लगाये रहे. गुरुवार को सीवान में किसी भी दल के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया. हालांकि क्लेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे,. जिसकोे लेकर आमजन को दोपहिया से ले कर चरपहिया वाहन लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. संपत्ति का ब्योराविस क्षेत्र: गोरेयाकोठीप्रत्याशी – फजले आलम पार्टी -गरीब जनता दल सेक्युलर बैंक बैलेंस : 1.87 लाख नकद : 50 हजारजमीन: 10 कट्ठा वाहन : एक बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें