Advertisement
कुख्यात चंदन पर लगा सीसीए
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए होगी आवश्यक कार्रवाई सीवान : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है.16 कुख्यात अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है, जिनमें से चार अपराधियों पर सीसीए की धारा 12 के अंतर्गत कार्रवाई होगी और चारों जेल में […]
स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए होगी आवश्यक कार्रवाई
सीवान : शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है.16 कुख्यात अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है, जिनमें से चार अपराधियों पर सीसीए की धारा 12 के अंतर्गत कार्रवाई होगी और चारों जेल में बंद अपराधी बेल होने के बाद भी चुनाव तक जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे.
वहीं एक दर्जन अपराधियों पर सीसीए की धारा 12 के अंतर्गत जिलाबदर की कार्रवाई होगी. एमएच नगर के डीबी निवासी कुख्यात चंदन सिंह पर सीसीए कार्रवाई की हरी झंडी मिल गयी है. जेल में बंद चंदन अब चुनाव तक जेल से बाहर नहीं निकल सकेगा. पुलिस के अनुसार जेल में बंद इन चारों कुख्यात अपराधियों पर हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
इनके जेल से बाहर निकलने पर स्वच्छ चुनाव प्रभावित हो सकता है. वहीं दूसरी ओर एक दर्जन अपराधियों पर विभिन्न थानों द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई की अनुशंसा एएसपी के माध्यम से एसपी से की गयी थी. जिलाबदर की कार्रवाई का प्रस्ताव एसपी द्वारा जिलाधिकारी को भेज दिया गया है. चुनाव के दौरान ये अपराधी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इस कारण इन पर जिला बदर की कार्रवाई की जानी है.
ये होंगे जिलाबदर
शकील अहमद, हसनपुरा थाना एमएच नगर. इस पर एक दर्जन लूट,रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
अबरे आलम, पियाउर, थाना एमएच नगर. आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
संजय चौधरी, पथार देई, थाना जीरादेई. इस पर लूट, हत्या व अपहरण के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
सच्चिदानंद पांडेय, पचबेनिया, थाना असांव. इस पर लूट व हत्या के दर्जन मामले दर्ज हैं.
शंकर बीन, गंगपुर, थाना सिसवन. इस पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
धुरा यादव, भागर, थाना सिसवन. इस पर करीब दर्जन भर मामले दर्ज हैं.
सत्येंद्र सिंह, पड़री, सिसवन.
सुनील भगत, भागर,थाना सिसवन.
लाल किशुन यादव, हरिहर छपरा, थाना सिसवन.
सत्येंद्र सिंह, भैंसवाड़ा, थाना सिसवन.
विक्की कुमार प्रसाद, पचरुखी सुगर मिल, थाना पचरुखी.
मुकेश यादव, जसौली रदल हाता, थाना पचरुखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement