Advertisement
..और देखते-ही-देखते उजड़ गया लाल बाबू का कु नबा
मेहंदार जाने का बहाना बना कर निकले थे घर से दरौंदा : लाल बाबू का परिवार सोमवार को देखते-ही-देखते उजड़ गया. उनके बेटे ने जिस तरीके से मौत को गले लगाया, उसकी भनक परिवार वालों को दूर तक नहीं लगी. मौत से पहले अनिल परिजनों से यह कह कर घर से पत्नी के साथ निकला […]
मेहंदार जाने का बहाना बना कर निकले थे घर से
दरौंदा : लाल बाबू का परिवार सोमवार को देखते-ही-देखते उजड़ गया. उनके बेटे ने जिस तरीके से मौत को गले लगाया, उसकी भनक परिवार वालों को दूर तक नहीं लगी. मौत से पहले अनिल परिजनों से यह कह कर घर से पत्नी के साथ निकला था कि वह मेहंदार भगवान शिव का दर्शन करने जा रहा है.
रोज की भांति परिवारवालों की दिनचर्या शुरू हुई. घर के सभी लोग आश्वस्त थे कि अनिल पत्नी के साथ मेहंदार जा रहा है और देर शाम तक प्रसाद लेकर आयेगा. मगर, घरवालों को क्या पता था कि समाज में कुछ ऐसे भी इनसान हैं, जो थोड़ी-सी परेशानी सह नहीं पात़े वह अपनी जिंदगी यूं ही गंवा देते हैं सोमवार को दरौंदा प्रखंड के ढोलकिया पुल के पास जो देखने को मिला, वह सबको हतप्रभ कर देने व दिल दहला देनेवाला था.
पारिवारिक कलह के चलते नवदंपती ने समस्या से संघर्ष करने के बजाय मौत को ही चुन लिया़ महाराजगंज थाना क्षेत्र के बड़का टेघड़ा निवासी लालबाबू यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव की इसी वर्ष मई में दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखाबांध निवासी अंबिका यादव के पुत्री इंदू देवी के साथ शादी हुई थी़ शादी के बाद लालबाबू यादव के परिवार में खुशियों की बहार आ गयी थी.
परंतु सब कुछ बदलने लगा था. लेकिन परिवार में खुशी पर किसी की नजर लग गयी और नवदंपती अनिल कुमार यादव व पत्नी इंदू ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. बताते हैं कि शादी के पहले अनिल घर-परिवार चलाने के लिए बाहर जाकर मजदूरी करता था. मगर शादी के बाद वह काम पर नहीं जा रहा था. घर में पैसे की तंगी को देख पति-पत्नी में बराबर झगड़ा होते रहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement