21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से वृद्ध की मौत

सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप विद्युत करेंट की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह दुग्ध व्यवसायी माहपुर निवासी गणोश यादव एक चिकित्सक के घर पहुंचे, इसी दौरान घर के सामने लगे लोहे की पिलर में करेंट आ जाने से मौके पर […]

सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप विद्युत करेंट की चपेट में आ जाने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह दुग्ध व्यवसायी माहपुर निवासी गणोश यादव एक चिकित्सक के घर पहुंचे, इसी दौरान घर के सामने लगे लोहे की पिलर में करेंट आ जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घटना स्थल पर पहुंच गये और लोगों के सहयोग से छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और शहर में महा जाम की स्थिति बनी रही.
मौके पर पहुंचे सराय ओपी थानाध्यक्ष पीएन सिंह व नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मौके पर पहुंचे एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
चिकित्सक के घर में ड्रॉप वायर से आया करेंट : पोल से ड्रॉप वायर के सहारे बिजली का कनेक्शन दिया गया है और यह तार कहीं कटा था. गैरेज के लिए बने करकटनुमा रूम के पिलर में करेंट के प्रवाह से घटना हुई. घटना के बाद से चिकित्सक सपरिवार घर छोड़ कर फरार हैं.
जाम की स्थिति पर होगी कड़ी कार्रवाई
बिजली करेंट से हुई वृद्ध की मौत दुर्घटना बस हुई है. बिजली विभाग या प्रशासन की कोई लापरवाही नहीं है. ऐसे में बात-बात पर सड़क जाम एक शगल बन गया है. सड़क जाम व यातायात बाधित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.इस मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर 17 की पहचान की गयी है और अन्य की पहचान की जा रही है.
सौरभ कुमार साह, पुलिस अधीक्षक, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें