Advertisement
मांगों को ले आशा ने जाम की सड़क, लोग रहे परेशान
सीवान. सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में आशा ने जम कर हंगामा किया. गांधी मैदान से शुरू हुआ विशाल जुलूस जेपी चौराहे पर पहुंच कर आशा ने सड़क जाम कर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा, जिससे लोग घंटों फंसे रहे. इस दौरान कुछ राहगीरों से […]
सीवान. सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में आशा ने जम कर हंगामा किया. गांधी मैदान से शुरू हुआ विशाल जुलूस जेपी चौराहे पर पहुंच कर आशा ने सड़क जाम कर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा, जिससे लोग घंटों फंसे रहे.
इस दौरान कुछ राहगीरों से नोंकझोंक भी हुई. प्रदर्शन के दौरान स्कूली वाहन व बच्चे उसमें फंसे रहे.सड़क जाम के कारण शहर में हर तरफ जाम-ही-जाम दिख रहा था. पुलिस व प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त कर आशा ने अपना धरना समाहरणालय गेट पर शुरू कर दिया. यहां बंद गेट को जबरन खोलवाते कार्यकर्ताओं से पुलिस व अधिकारियों से भी नोंक-झोंक भी हुई.
सभा को संबोधित करते हुए आशा संघ की राज्य कमेटी सदस्य मालती ने कहा कि सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है.
उनकी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पटना में हुए समझौते को लागू किया जाये. ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने कहा कि नीतीश सरकार दबे- कुचलों का लगातार उत्पीड़न कर रही है. सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
इस धोखेबाज और आश्वासन की सरकार को उखाड़फेंकने और लाल झंडा लहराने की जरूरत आ पड़ी है. मौके पर नीलम सिंह, कामिनी तिवारी, कालिंदी, माधुरी, राम गीता, शारदा सहित सैकड़ों आशा शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement