सीवान जंकशन रेल परिसर में अपराधियों ने इन दिनों अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. अपराधियों को हौसले इतने बुलंद हो गये है कि वे यात्रियों व रेल कर्मचारियों को निशाना बनाने के बाद अब उनके हाथ आरपीएफ के गिरेबान तक पहुंच गये हैं.
रेल यात्रियों व रेल कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ अब अपनी खुद की सुरक्षा कर पाने में असमर्थ दिख रही है. रविवार की रात समस्तीपुर से सीवान आने वाली पैसेंजर ट्रेन का संटिंग कराने के लिए आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह रेल कर्मचरियों के प्रोटेक्शन में गये थे.
जब ट्रेन सुनसान जगह पर वापस आने के लिए रुकी, तो चार-पांच अपराधी ट्रेन पर सवार हो गये तथा आरपीएफ के हेड कांस्टेबल और कांटा स्टाफ कलिस्टर यादव की पिटाई कर दी. अपराधियों ने आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया. कांटा स्टॉफ के पॉकेट से दो-तीन सौ रुपये अपराधियों ने निकाल लिया. वहीं अपराधियों ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर प्रणव कुमार के आवास की ग्रिल तोड ़कर उनकी बाइक की चोरी का प्रयास किया. चोर बाइक को स्र्टाट नहीं होने पर छोड़ कर फरार हो गये. सुबह में बाइक को आरपीएफ ने स्कूल के समीप से बरामद किया. रविवार को ही आंदर ढाला ओवर ब्रिज के रेल विद्युत कार्यालय के समीप एक अपराधी ने रेलकर्मी की पत्नी के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ कर जम कर पिटाई कर जीआरपी को सौंप दिया. हेड कांस्टेबल और कांटा स्टाफ के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट कर लूटने का प्रयास किये जाने के मामलों के संबंध में उन्होंने अनभिज्ञता जतायी.
उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल द्वारा इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. वहीं स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रेल कर्र्मी ने घटना की जानकारी नहीं दी है. वैसे घटना स्टेशन की नहीं है.