Advertisement
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय
शिव के भक्ति गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल, झूम उठे श्रद्धालु आकर्षक ढंग से सजाये गये कई मंदिर महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए रहीं मुस्तैद छपरा (सारण) : हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष, भव्य व आकर्षक ढंग से सजे शिवालय तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे भक्ति गीत के बीच सावन […]
शिव के भक्ति गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल, झूम उठे श्रद्धालु
आकर्षक ढंग से सजाये गये कई मंदिर
महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए रहीं मुस्तैद
छपरा (सारण) : हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष, भव्य व आकर्षक ढंग से सजे शिवालय तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे भक्ति गीत के बीच सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सोमवारी को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से पहले से ही व्यापक तैयारी की गयी थी.
मंदिर का रंग-रोगन कर भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शहर के प्राय: सभी शिवालयों में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बज रहे भक्ति गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. पुलिस प्रशासन की ओर से भी शिव मंदिरों के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. महिला पुलिसकर्मी भी शिव मंदिरों में काफी संख्या में मौजूद रहीं. अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी.
इन मंदिरों में रही काफी भीड़
शहर के धनी धर्मनाथ मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, पंच मंदिर, साहेबगंज शिव मंदिर, कटहरीबाग शिव मंदिर, भगवान बाजार स्थित कुली मंदिर, भगवान बाजार चौक स्थित शिवमंदिर, आरपीएफ बैरक स्थित शिव मंदिर, छपरा कचहरी स्टेशन के बाहरी परिसर में स्थित शिव मंदिर, साढ़ा ढाला शिव मंदिर, अजायबगंज स्थित शिव मंदिर, प्रभुनाथ नगर स्थित शिव शक्ति मंदिर, पंकज सिनेमा रोड स्थित शिव मंदिर, मासूमगंज स्थित मासूमेश्वर नाथ मंदिर, गोवर्धन दास के पोखरा स्थित शिवमंदिर आदि स्थानों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने विभिन्न नदी-सरोवरों में पवित्र स्नान कर, नये परिधानों में शिवालयों में पहुंच जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की तथा मोक्ष प्राप्ति की कामना की.
ढोढ़नाथ व महेंद्रनाथ गये श्रद्धालु
सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए रिविलगंज के सेमरिया स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट पर सरयू नदी में पवित्र स्नान कर तथा कांवर में जल भर कर रविवार की शाम से ही श्रद्धालु ढोढ़स्थान (लहलादपुर) व महेंद्रनाथ मंदिर, मेंहदार के लिए प्रस्थान करने लगे. रविवार की शाम को हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवर में जल भर कर गये. सुबह में जल भर कर सैकड़ों वाहनों से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ. गोरिया छपरा चट्टी पर दुर्गा पूजा समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर लगाया गया है, जिसमें चाय, गरम पानी तथा दवा आदि का प्रबंध किया गया है.
सुरक्षा के रहेकड़ेप्रबंध
शहर से लेकर गांव देहात तक के सभी शिवालयों में पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. शांति व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था कायम रखने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था. महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी थी.
ढोढ़नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लहलादपुर. सावन की पहली सोमवारी को श्री ढोढ़नाथ मंदिर में कांवरियों की अपार भीड़ ने देवों के देव श्री महादेव का जलाभिषेक किया. सोमवार को अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया. अहले सुबह जलाभिषेक करने तथा शिव दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर तथा इर्द-गिर्द रविवार की रात से ही शिव भक्त जमे हुए थे. भीड़ में ज्यादा संख्या उत्तरप्रदेश के महिला, पुरुष शिव भक्तों की थी. इनके अलावा नेपाल, बंगाल, बिहार के चंपारण, सीवान, गोपालगंज आदि जिलों के कांवरियों की संख्या भी काफी थी.
सोनपुर : सावन की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भीड़ हरिहर क्षेत्र स्थित गंगा एवं गंडक में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उमड़ पड़ी. हजारों श्रद्धालुओं ने अहले सुबह पवित्र स्नान कर बाबा हरिहर नाथ सहित विभिन्न देवालयों में जलाभिषेक किया. पूरा हरिहर क्षेत्र हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा.
हरिहर नाथ मंदिर में बाबा हरिहरनाथ पर जलाभिषेक के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं एवं बच्चों ने भी जलाभिषेक किया. मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री ने कहा कि आज के दिन जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक की काफी मान्यता है. लोगों का ऐसा मानना भी है कि महादेव पर जलाभिषेक करने बेलपत्र, धतूरा चढ़ाने से लोगों की समस्याओं के समाधान होता है. नारायणी नदी के तट पर गौरी शंकर मंदिर, स्टेशन गेट स्थित बाबा नर्मदेश्वर मंदिर, भरपुरा स्थित बाबा नेहाल नाथ मंदिर, बैजलपुर जड़भरत आश्रम पर पूजा-अर्चना करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. इसके साथ ही मंदिरों को पूरी तरह सजाया गया था. रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमग कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement