22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की शुरुआत, शिवालयों में उमड़ेंगे शिवभक्त

सीवान : शनिवार से श्रवणी मास शुरू हो जायेगा. शिव भक्त पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में उमड़ने लगेंगे. इसको लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. भक्तों की भीड़ मेंहदार स्थित महेंद्र नाथ मंदिर, सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम, नगर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, गोरेयाकोठी के हेयातपुर स्थित जंगली बाबा […]

सीवान : शनिवार से श्रवणी मास शुरू हो जायेगा. शिव भक्त पूजा-अर्चना के लिए शिवालयों में उमड़ने लगेंगे. इसको लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. भक्तों की भीड़ मेंहदार स्थित महेंद्र नाथ मंदिर, सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम, नगर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर, गोरेयाकोठी के हेयातपुर स्थित जंगली बाबा के शिव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ उमड़ेगी.
श्रवणी मास के प्रथम दिन को लेकर प्रशासन चौकस है और सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस की जा रही है. श्रवणी मास को लेकर लोग कपड़ा, अगरबत्ती, कांवर आदि सामान की खरीदारी शुक्रवार को की.
महादेवा मंदिर में है पंचमुखी लिंग : नगर के महादेवा रोड स्थित शिव मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग है, जहां श्रवण मास में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सीवान ही नहीं गोपालगंज, छपरा व सीमावर्ती यूपी के देवरिया, गोरखपुर से उमड़ती है. प्राचीन मंदिर होने के कारण इस मंदिर की मान्यता ज्याद ही है. श्रवणी मास को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इस मंदिर में शिव लिंग के साथ गणोश, पार्वती, हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमां स्थापित हैं.
सावन को ले बाजार में छायी हरियाली : श्रवण माह में सुहागिन महिलाओं में हरी साड़ियां व हरी चूड़ियां व लहठी पहनने का रिवाज है. इसको लेकर बाजारों में दुकानदारों ने अलग-अलग डिजाइनों के कपड़ों की रेंज सजायी है. वहीं चूड़ी व लहठी की दुकानों पर भी हरे रंग की चूड़ी व लहठी बिकने लगी है.
सावन का है विशेष महत्व : नील कंठ व भोले भंडारी समेत कई नामों से सुशोभित भगवान शिव का सबसे प्रिय माने जाने वाले सावन माह का शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व है. पौराणिक कथाओं में भी सावन माह का विशेष उल्लेख मिलता है. ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से सभी वांछित मनोकामनाएं पूरी होती हैं
बैजनाथ धाम रवाना होने लगे शिवभक्त : दरौंदा़ शिव भक्तों के जत्थे बैजनाथ धाम की ओर रवाना होने लगे हैं श्रवणी मेले को लेकर प्रखंड के विभिन्न बाजारों में कांवर व गेरूआ रंग के परिधानों से दुकानें सज गयी हैं, जिनकी बिक्री जोरों से हो रही है़ शिवनगरी बैजनाथ धाम जाने के लिए सुदूर क्षेत्रों से भी श्रद्घालुओं के जत्थे बोल बम-बोल बम का नारा लगाते हुए प्रस्थान कर रहे हैं जीप, बस व मोटरसाइकिल पर सवार गेरूआ वस्त्रधारी इन भक्तों का जोश देखते ही बनता है़
गीतों में छाये भोले भंडारी : कैसेट व म्यूजिक की दुकानों में भी हिंदी फिल्मों में पॉपुलर गानों की धुन पर बने शिव भजनों की सीडी भक्तों को लुभा रही है. वहीं बदलते दौर के साथ हर स्तर पर फैशन का बोल-बाला है.
शिवभक्तों पर भी इसका असर देखा जा रहा है़ श्रवणी माह में विशेष तौर पर पहना जाने वाला गेरूआ वस्त्र, जिसमें धोती व सादी बनियान होती थी, आज उनके स्थान पर नामी-गिरामी कंपनियों के महंगे कपड़े श्रद्घालुओं को आकर्षित कर रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें