Advertisement
सड़क निर्माण के विवाद में दो गांवों के लोगों में झड़प
जीप पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव डोरीगंज (सारण) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठेया तथा प्रमाण राय के टोला गांवों के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है. इस दौरान प्राण राय […]
जीप पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव
डोरीगंज (सारण) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठेया तथा प्रमाण राय के टोला गांवों के ग्रामीणों के बीच सड़क निर्माण को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना रविवार की रात करीब 10 बजे की है. इस दौरान प्राण राय के टोला स्थित गुमटीनुमा आठ दुकानों में तोड़-फोड़ व लूट-पाट भी की गयी. इस घटना के बाद कोठेया गांव के ग्रामीणों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 को दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान अवतार नगर थाने के पुलिस जीप पर असामाजिक तत्वों ने पथराव भी किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार कर्ण तथा एसडीपीओ क्यूम अंसारी पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
घटना के बारे में एसडीपीओ श्री कर्ण ने बताया कि कोठेया गांव से गड़खा जानेवाले संपर्क पथ का करीब 200 मीटर लंबाई में मनरेगा के तहत निर्माण कराया जा रहा है. जिस भूमि पर सड़क का निर्माण हो रहा है, वह भूमि पर प्राण राय के टोला के समीप है और कोठेया गांव के ग्रामीण उसे अपनी भूमि होने का दावा कर रहे हैं, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया.
उन्होंने बताया कि घटना के मद्देनजर प्राण राय के टोला गांव में थानाध्यक्ष गौतम तिवारी पुलिस बलों के साथ कैंप कर रहे हैं और मंगलवार को गड़खा के अंचल पदाधिकारी अश्विनी चौबे की मौजूदगी में भूमि की मापी करायी जायेगी. दोनों गांवों में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. इस घटना में घायल महेश्वर राय का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. वह कोठेया गांव के निवासी बताये जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement