संवाददाता, सीवान
पश्चिम बंगाल निवासी युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह सदर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रेल विद्युतीकरण वैगन की छत पर सोने के लिए गया था. मौके पर पहुंची जीआरपी ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि इन दिनों छपरा-गोरखपुर रेलखंड पर जोर-शोर से विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. इस दौरान जिले से लेकर अन्य जिलों व प्रदेश के मजदूर, इंजीनियर, इलेक्ट्रिशियन इस कार्य में लगे हैं. इसी कार्य में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के चनचोर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी जेठू बासको के पुत्र मोती लाल भी सदर रेलवे स्टेशन पर अन्य साथियों के साथ चौकीदारी का कार्य करता था. बुधवार की देर शाम साथियों के साथ खाना खाकर रेल विद्युतीकरण वैन की छत पर सोने के लिए चढ़ गया. इसी दौरान वह हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. सुबह जब स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल शुरू हुई, तो एक यात्री की नजर रेल विद्युतीकरण वैन पर पड़े मोतीलाल के शव पर पड़ी. उसने इसकी सूचना जीआरपी को दी. देखते-देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में यात्री इकट्ठा हो गये. इसी बीच रेल विद्युतीकरण में कार्य कर रहे मजदूरों को इस घटना की जानकारी मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने शव की शिनाख्त मोतीलाल के रूप में की. इसके बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज युवक के परिजनों को सूचना दी.