23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही व उदासीनता से गयीं दो जानें

तेज आवाज सुन कर लोग दौड़े, अधिकतर घटनाओं में चालक की लापरवाही सामने आती है सीवान-जीरादेई रेलवे स्टेशन के बीच मुफस्सिल थाने के अखैनिया गांव के समीप एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर 15027 मौर्य एक्सप्रेस की चपेट में आने से स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत ने एक बार फिर पुराने हादसे की याद […]

तेज आवाज सुन कर लोग दौड़े, अधिकतर घटनाओं में चालक की लापरवाही सामने आती है
सीवान-जीरादेई रेलवे स्टेशन के बीच मुफस्सिल थाने के अखैनिया गांव के समीप एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर 15027 मौर्य एक्सप्रेस की चपेट में आने से स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत ने एक बार फिर पुराने हादसे की याद ताजा कर दी है.हर हादसों के बाद लापरवाही व रेल प्रशासन की उदासीनता की चर्चा लोगों की जुबान पर होती है, जिनमें अधिकतर घटनाओं की जद में चालक की लापरवाही सामने आती है, लेकिन इससे सबक लेते हम नजर नहीं आ रहे हैं.
सीवान : अखैनिया के मानव रहित ढाले पर मौर्य एक्सप्रेस से स्कॉर्पियो के टकराने पर तेज आवाज हुई.आवाज सुन कर किसी अनहोनी घटना का कयास लगाते हुए आसपास के गांवों के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े. मौर्य एक्सप्रेस के इंजन में फंस कर दुर्घटना की शिकार बनी स्कॉर्पियो तकरीबन दो सौ मीटर आगे तक घिसटती चली गयी और बगल के एक गड्ढे में जा गिरी.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे से में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस दौरान डीपीएम कुसुम कुमारी व चालक गोविंद की मौत हो चुकी थी. ट्रेन व स्कॉर्पियों की टक्कर के बाद घटनास्थल का जो दृश्य था, उससे अंदाज लगाया जा सकता था कि टक्कर के समय स्थिति कैसी होगी. चारों तरफ गाड़ी के पार्ट्स बिखरे पड़े थे.
डीपीएम के जिला मुख्यालय लौटते समय हुआ हादसा : कालाजार उन्मूलन अभियान से जुड़ी संस्था केयर इंडिया की डीपीएम कुसुम कुमारी स्कॉर्पियो से चकरा से ड्यूटी से लौटते समय हादसे का शिकार हो गयीं. कुसुम के साथ वाहन का चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार गांव निवासी गोविंद था.
सूचना मिलते ही डीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हादसे की ज्यों ही जानकारी हुई, सभी अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.
डीएम संजय कुमार सिंह के साथ सिविल सजर्न डॉ अनिल कुमार चौधरी, एसीएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी, डीआइओ डॉ प्रमोद पांडेय, डीएमओ डॉ एमआर रंजन तथा जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गये.
थोड़ी ही देर में सदर अस्पताल से एंबुलेंस भी घायलों को लाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गया. लेकिन दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुसुम बहुत ही मेहनती थी. अभी वह जिले में कालाजार के चल रहे छिड़काव व बीमारी के इलाज के संबंध में काम कर रही थी.कुसुम की अन्य सहयोगी भी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे.
ट्रैक क्लियर नहीं होने से फंसी कई ट्रेनें : सीवान-जीरादेई स्टेशन के बीच अखैनिया गांव के समीप मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने अप व डाउन रेल ट्रैक को जाम कर स्थायी रेलवे क्रॉसिंग बनाने की मांग करने लगे.
रेल ट्रैक जाम होने के कारण सीवान जंकशन पर अप वैशाली सुपर फॉस्ट, बिहार संपर्क क्रांति, बाघ एक्सप्रेस करीब चार बजे तक खड़ी रहीं. दूसरी तरफ डाउन बाघ एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. रेलवे व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने लोगों को समझाया कि गेट बनाने का काम चल रहा है. कुछ ही दिनों में यह काम करने लगेगा.
अधिकारियों के समझाने के बाद लाशों को पुलिस ने पंचनामा बना कर उठाया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल को भेज दिया.करीब चार बजे पीडब्ल्यूआइ ने लाइन को क्लियर कराया, तो पहली ट्रेन बिहार संपर्क क्रांति इसके बाद वैशाली सुपर फॉस्ट को सीवान जंकशन से रवाना किया गया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें