सीवान. दरौली थाना क्षेत्र के रामनगर ककरियाडीह के शिव अवतार सिंह ने जहानाबाद जिला के बटवार हाल्ट के आजाद उर्फ राजा सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी के अपहरण कर 75 हजार रुपये नगर व दो लाख रुपये की गहना चोरी व यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. वहीं मैरवा थाना में गोपालगंज जिले के हथुआं थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी हरेंद्र कुमार पांडेय की पत्नी विभा पांडेय ने असम के करीम गंज जिला के बदरपुर निवासी अजहरूदीन व मासूम के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला दर्ज करायी है. अश्लील हरकत करने का मामला दर्जसीवान. मुफस्सिल थाना के सरसर गांव के धनधन सिंह के खिलाफ अश्लील हरकत व जाति सूचक का गाली देने का मामला संजू देवी ने दर्ज करायी है. वहीं धनधन सिंह ने छोटन सिंह, रामएकबाल साह, संजू देवी के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं दरौली थाना क्षेत्र के दोन खुर्द गांव के श्री राम यादव ने गांव के हीं मुखलाल यादव सहित अन्य पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. धोखा धड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करने का मामला दर्जसीवान. नगर थाने के पुरानी किला निवासी छठी लाल प्रसाद ने धोखा धड़ी कर जमीन रजिस्ट्री कराने लेने का मामला हुसैनगंज थाने के जुड़कन गांव निवासी कृष्णा सिंह सहित अन्य पर दर्ज कराया है.
BREAKING NEWS
शादी के नियत से अपहरण का मामला दर्ज (असं)
सीवान. दरौली थाना क्षेत्र के रामनगर ककरियाडीह के शिव अवतार सिंह ने जहानाबाद जिला के बटवार हाल्ट के आजाद उर्फ राजा सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी के अपहरण कर 75 हजार रुपये नगर व दो लाख रुपये की गहना चोरी व यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. वहीं मैरवा थाना में गोपालगंज जिले के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement