28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान बनेगा औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती का हब

फोटो- 13 -इ किसान भवन में किसानों को संबोधित करते अधिकारी. किसानों को दिया गया सुगंधित पौधों की खेती, विपणन व मधुपालन का प्रशिक्षण बड़हरिया . मुख्यमंत्री बागबानी मिशन के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में सुगंधित पौधों की खेती, विपणन व मधुपालन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद्यान […]

फोटो- 13 -इ किसान भवन में किसानों को संबोधित करते अधिकारी. किसानों को दिया गया सुगंधित पौधों की खेती, विपणन व मधुपालन का प्रशिक्षण बड़हरिया . मुख्यमंत्री बागबानी मिशन के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में सुगंधित पौधों की खेती, विपणन व मधुपालन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. उद्यान विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र नाथ ने कहा कि औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती कर किसान अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि तुलसी सहित अन्य औषधीय पौधों की खेती के लिए सीवान की जमीन सर्वोत्तम है. तुलसी के पौधे लगाने के लिए सरकार 20 हजार रुपये का अनुदान दे रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की खेती के लिए हर प्रकार की मदद के लिए विभाग तैयार है. इसलिए किसानों को औषधीय सुगंधित पौधे की खेती के लिए आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसान अनुदानित बीज का दुरुपयोग नहीं करें. उन्होंने कहा कि किसानों के किसी प्रकार की असुविधा होगी, तो कृषि संबंधी पदाधिकारी नपेंगे. वहीं नव प्रर्वतन परिषद के सदस्य संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि बड़हरिया व पचरुखी प्रखंड औषधीय व सुगंधित पौधों की खेती का हब बनने जा रहा है. दोनों प्रखंडों के किसान इस प्रकार की खेती कर प्रति वर्ष लाखों कमा सकते है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांता केमिकल कंपनी किसानों के सारे उत्पादों को खरीदने को तैयार है. जबकि अंतरराष्ट्रीय कंपनी केडमेड हर प्रकार का सहयोग देने को राजी है. मौके पर एसेन्सियल ऑयल ऑफ इंथ्या फेडरेशन के अध्यक्ष सोनल गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, आत्मा के परियोजना निदेशक, कन्हैया कुमार, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, बीइओ नंदलाल राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें