Advertisement
आज चांद दिखा, तो ईद कल
सीवान : ईद की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. शुक्रवार को जुमे की आखिरी नमाज होगी.अगर आज चांद का दीदार होने पर शनिवार को ईद मनायी जायेगी. रमजान के आखिरी जुमे के कारण शुक्रवार को विभिन्न मसजिदों में भारी भीड़ होनी निश्चित है. अलविदा की नमाज के लिए शहर से लेकर गांवों तक […]
सीवान : ईद की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गयी है. शुक्रवार को जुमे की आखिरी नमाज होगी.अगर आज चांद का दीदार होने पर शनिवार को ईद मनायी जायेगी. रमजान के आखिरी जुमे के कारण शुक्रवार को विभिन्न मसजिदों में भारी भीड़ होनी निश्चित है.
अलविदा की नमाज के लिए शहर से लेकर गांवों तक विभिन्न मसजिदों में लोगों का सैलाब उमड़ेगा. इसके लिए मसजिद प्रबंधन व प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
नगर पर्षद द्वारा शहर की मसजिदों के नजदीक साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है. शांतिपूर्ण ईद पर्व के निष्पादन के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
खरीदारी अंतिम चरण में
बाजारों में सुबह से देर रात तक खरीदारी का दौर चल रहा है. नये लुक व डिजाइन वाले कपड़ों से बाजार पटे हुए हैं. सूट सलवार, कुरता-पाजामा, शेरवानी की खूब बिक्री हो रही है. इनमें कॉटन कपड़ों की मांग कुछ ज्यादा ही है. विभिन्न डिजाइनों की टोपी व रूमाल का भी खूब ट्रेंड चल रहा है. बच्चों की फरमाइस देखते ही बन रही है. जूता-चप्पल दुकानों में भी काफी भीड़ उमड़ रही है. अब दो दिन शेष रहने के कारण खाने-पीने की सामान की खरीदारी भी चल रही है. वहीं दूध का ऑर्डर पहले से ही दिया जा रहा है.
ईदगाहों पर हो रही नमाज की तैयारी
रमजान के आखिरी जुमे की नमाज व ईद के दिन होने वाली नमाज के लिए ईदगाहों व मसजिदों में लोगों का जन सैलाब उमड़ेगा. इसके लिए विशेष तैयारी की गयी है. मसजिदों में साफ-सफाई व रंग-रोगन का कार्य पूरा हो गया है. वहीं भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए टेंट की भी व्यवस्था की गयी है. ऐसे में मौसम की बेरुखी को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल को प्राथमिकता दी जा रही है. वहीं जलजमाव की स्थिति में राबिस आदि गिराने का कार्य भी चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement