Advertisement
स्वास्थ्य सेवा सुधरने की जगी उम्मीद
सात नये डॉक्टरों का हुआ पदस्थापन सीवान : स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने के लिए जिले के चार डॉक्टरों व दूसरे जिले से आये तीन डॉक्टरों से सेवा लेने के लिए हरी झंडी दे दी है.सभी सातों डॉक्टरों को सिविल सजर्न डॉ अनिल कुमार चौधरी ने 24 घंटों […]
सात नये डॉक्टरों का हुआ पदस्थापन
सीवान : स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने के लिए जिले के चार डॉक्टरों व दूसरे जिले से आये तीन डॉक्टरों से सेवा लेने के लिए हरी झंडी दे दी है.सभी सातों डॉक्टरों को सिविल सजर्न डॉ अनिल कुमार चौधरी ने 24 घंटों के अंदर सदर अस्पताल में योगदान देने का आदेश दिया है.
बड़हरिया पीएचसी के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इसरायल, महाराजगंज पीएचसी के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कालिका कुमार सिंह, दरौंदा पीएचसी के डॉ वीरेंद्र कुमार तथा हुसैनगंज पीएचसी के डॉ अनिल कुमार की पदस्थापना सदर अस्पताल में की गयी है.
वहीं दूसरे जिले से आये डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद व डॉ आरआर चौधरी को फिलहाल सदर अस्पताल में कार्य करने का सीएस ने आदेश दिया है. सभी डॉक्टर सीएस कार्यालय में कई दिनों से योगदान कर पदस्थापना के इंतजार में थे.
तीनों डॉक्टरों की सदर अस्पताल में सीएस ने पदस्थापना नहीं की है. ये तीनों डॉक्टर अपनी पसंद के पीएचसी में जाने के प्रयास में हैं. इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों डॉक्टर सदर अस्पताल में योगदान नहीं देकर कहीं लंबी छुट्टी पर न चले जाएं. यह शुक्रवार को स्पष्ट हो जायेगा कि तीनों डॉक्टर सीएस के आदेश को मानते हैं कि नहीं.
एसएनसीयू व आइसीयू भी है बंद
सदर अस्पताल परिसर स्थित एसएनसीयू व आइसीयू भी बंद पड़ा है, जिससे गंभीर मरीजों व शिशुओं के इलाज में काफी परेशानी हो रही है. क्योंकि विगत कई दिनों से चिकित्सकों व कर्मियों के नहीं रहने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
इससे मरीजों को इस सेवा के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. शिशु विभाग के दो चिकित्सकों के पदस्थापन सदर अस्पताल में हो जाने से लग रहा है कि अब एसएनसीयू में इलाज शुरू हो जायेगा. मगर ताला लगने के बाद से अभी तक नहीं खुला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement