गोरयाकोठी : थाना क्षेत्र के पिपरा टाड़ा गांव निवासी एक महिला दौनी करते समय थ्रेसर की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बचाते समय पति व बेटी घायल हो गये. बताते हैं कि पिपरा टाड़ा गांव निवासी बलिराम महतो का परिवार काफी गरीब है.
बलिराम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. गुरुवार की सुबह वे पत्नी चंपा देवी (35) व बेटी बबिता के साथ गेहूं की दौनी कर रहे थे. इसी दौरान चंपा देवी की साड़ी थ्रेसर में फंस गयी. थ्रेसर में मां को फंसा देख बबिता चिल्लाने लगी. जब तक ट्रैक्टर चालक इंजन को बंद करता और बलिराम थ्रेसर से साड़ी को निकलता तब तक चंपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
और कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. इधर थ्रेसर से छुड़ाने के प्रयास में बलिराम व उनकी पुत्री बबिता भी घायल हो गयी. जिनका निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया. परिजनों ने देर शाम शव का दाह संस्कार कर दिया. इस घटना के बाद परिवारजन शोक में डूब गये. मृतका के दोनों पुत्र अजरुन व जंगली का रो-रो कर बुरा हाल था.