संवाददाता, सीवान
नगर थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धानंद बाजार (सब्जी मंडी) स्थित सीवान में संचालित लोकल न्यूज चैनलों के कंट्रोल रूम के सांईं बाबा केबल नेटवर्क में रविवार की देर शाम आग लग गयी, जिससे कंट्रोल रूम में स्थापित लाखों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल कर राख हो गये. आग इतनी भयंकर थी कि पूरी रात लोगों के प्रयास के बाद भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका. स्थानीय नागरिकों और फायर ब्रिगेड की मदद से देर सुबह आग पर काबू पाया जा सका. सांईं बाबा केबल नेटवर्क के प्रोपराइटर लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने बताया कि आग शॉट सर्किट से लगी. उल्लेखनीय है कि सीवान जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से जिला मुख्यालय में स्थापित करीब एक दर्जन से अधिक लोकल न्यूज चैनल संचालित होते हैं. उधर, केबल कंट्रोल रूम में आग लगने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जल कर राख होने के कारण लोकल चैनलों के संचालकों पर प्रसारण को लेकर मुसीबत आ पड़ी है. कंट्रोल रूम के प्रोपराइटर श्री प्रसाद की मानें तो कंट्रोल रूम में आग लगने व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जलने से अब कंट्रोल रूम से जुड़े कोई भी लोकल न्यूज चैनल तब तक संचालित नहीं हो पायेगा, जब तक कंट्रोल रूम में आवश्यक उपकरणों को नहीं लगाया जायेगा. मालूम हो कि सांईं बाबा केबल नेटवर्क, सीवान का इकलौता डीस कंट्रोल रूम है, जहां से पूरे शहर में केबल के माध्यम से विविध लोकल न्यूज चैनलों को सप्लाइ दी जाती है. प्रोपराइटर श्री प्रसाद ने बताया कि कंट्रोल रूम में सभी आवश्यक सेट-अप को तैयार करने में अभी वक्त लगेगा.