सीवान/बड़हरिया : बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने, मारपीट कर आभूषण छीन लेने और घर से निकाल देने के मामले में पूर्व मुखिया शमा अफरोज और पूर्व उपमुखिया शफिकुर्रहमान सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
इस मामले में बालापुर निवासी जमाल अख्तर की बेगम नाजरीन खातून के बयान पर थाना कांड संख्या 95/13 के अंतर्गत पति जमाल अख्तर, भैंसुर शफिकुर्ररहमान, शमा अफरोज खातून, नन्हे सांई, अनिसुर्रहमान, झुन्ना साई, मोहम्मद अली साई सहित आठ लोग नामजद किये गये हैं.
समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. मुसलिम साई ने पुत्री नाजरीन खातून का निकाह करीब ढाई वर्ष पूर्व बालापुर निवासी स्व. रसूल साई के पुत्र जमाल अख्तर से किया था.
लेकिन शादी के बाद से ही उसे ससुरालवालों द्वारा दहेज को लेकर विविध प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी सूचना नाजरीन खातून ने अपने मायके वालों को दी थी. गुरुवार को सूचना मिली कि उसे उसके भैंसुर और ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिल कर न सिर्फ काफी प्रताड़ित किया बल्कि आभूषण व कपड़े आदि छीन कर घर से भी बाहर निकाल दिया.