सीवान : क्रिकेट के जोर में गुम होती जा रही कुश्ती को जीवंत करने और क्षेत्र के नामी-गिरामी पहलवानों को एक बेहतर मंच देने के लिए जदयू विधायक दामोदर सिंह ने एक पहल की है और इसके लिए 27 अप्रैल को महाराजगंज प्रखंड के जिगरांवा गांव स्थित हनुमान जी के मंदिर के प्रांगण में एक विशाल दंगल का आयोजन करवाया है.
यह जानकारी जदयू विधायक दामोदर सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि 27 अप्रैल को आयोजित इस दंगल का उद्घाटन शिक्षा मंत्री पीके शाही करेंगे. उधर 27 अप्रैल को होने जा रहे इस आयोजन को लेकर पूरे जिगरावां क्षेत्र में उत्साह है और तैयारियां जोरों पर है. जदयू विधायक ने कहा कि इस आयोजन में दूर-दराज से आनेवाले पहलवानों को सम्मानित भी किया जायेगा.