Advertisement
बाजारों में रौनक, खरीदारी तेज
ईद की तैयारी में जुटे लोगों को डिजाइन, क्वालिटी व रियायत भी चाहिए सीवान : कौन सा कुरता पहनूं, जिससे बेहतर दिखूं या किस सूट में सबसे अलग दिखा जा सकता है, कौन सा दुपट्टा ज्यादा फबेगा. इस सोच के साथ खरीदारी के लिए आ रहे लोगों ने बाजार की गहमा-गहमी बढ़ा दी है. ईद […]
ईद की तैयारी में जुटे लोगों को डिजाइन, क्वालिटी व रियायत भी चाहिए
सीवान : कौन सा कुरता पहनूं, जिससे बेहतर दिखूं या किस सूट में सबसे अलग दिखा जा सकता है, कौन सा दुपट्टा ज्यादा फबेगा. इस सोच के साथ खरीदारी के लिए आ रहे लोगों ने बाजार की गहमा-गहमी बढ़ा दी है. ईद को लेकर खरीदारी के मद्देनजर शहर के चौक-चौराहे इस समय पूरी रौ में हैं.
सुबह से ही ग्राहकों की जो भीड़ हो रही है, वह देर रात तक थमती नहीं दिख रही. पुरु ष जहां कुरतों की डिजाइन और क्वालिटी को लेकर बेहतर से बेहतर संभावना तलाश रहे हैं, वहीं महिलाएं सूट के नये-से-नये ट्रेंड को जान लेना चाह रही हैं.
सिल्क व शिफान दोनों की है डिमांड : वैसे तो हर वक्त दुपट्टों की बिक्र ी रहती है, लेकिन ईद को देखते हुए पहले से स्टॉक बढ़ा लिया था. आमतौर पर कॉटन के दुपट्टों की मांग ज्यादा रहती है, लेकिन इस दौरान सिल्क और शिफान की डिमांड बढ़ गयी है. इसकी वजह सिल्क और शिफान का फैंसी होना है.
हर कोई एक सूट के साथ कई दुपट्टों का सेट लगवा रहा है.कुछ मेल लगा कर तो कुछ कंट्रास्ट. मल्टी कलर दुपट्टों की मांग भी भरपूर है. इसकी वजह उनका किसी भी सूट पर फब जाना है. सभी सस्ते और महंगे का मेल भी बना रहे हैं.
युवा को फुल कढ़ाई, तो बच्चों को पठानी सूट : सफेद कुरते का फैशन कभी नहीं जाता. इस बार भी सबसे ज्यादा बिक्री उसी की है. अगर किसी को डिजाइन चाहिए भी तो वह सफेद में ही कढ़ाई खोज रहा है. ऊमस वाली गरमी के चलते चिकन के कुरतों पर लोगों का विशेष जोर है.
मोल-भाव भी खूब है. लोग हर कीमत पर सस्ता चाहते हैं. हालांकि बच्चों के लिए लोग रंगीन कुरता खरीद रहे हैं. अब तो कपड़े को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं. सभी को आधुनिकतम डिजाइन चाहिए. रकम की कोई फिक्र नहीं होती. दुकानदार कहते हैं कि पुराने कपड़ों को किनारे रख दिया गया है और नया माल ही ग्राहकों के सामने रखा जा रहा है. दरअसल बिक्री इसलिए बढ़ी है क्योंकि अब लोगों को केवल एक कपड़े से संतोष नहीं .सभी कम-से-कम दो सेट के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं.
मौसम के मुताबिक हो ईद की ड्रेस : अभी तक इफ्तार व सहरी के इंतजाम पर ही जोर था, लेकिन अब ईद का ख्याल भी हर वक्त जेहन में है. सुबह घर का कामकाज निपटा कर बाजार की ओर लोगों का रुख हो जाता है. हालांकि ऊमस भरी गरमी ने पहनावे पर खासा प्रभाव डाला है. इस गरमी में तो स्लीपर चप्पल और कॉटन का लिबास फबने के साथ-साथ आरामदेह भी होगा. यही सोचकर काफी खरीदारी की जा रही है.
फबता है बांग्लादेशी टोपी पर अरबी रूमाल : रमजान में इबादत की बात हो और टोपी का जिक्र न हो, अमूमन ऐसा मुमिकन नहीं होता. रोजेदारों के बीच खास मौके पर खास टोपी की ख्वाहिश को देखते हुए जहां इस काम में लगे दुकानदारों ने देसी-विदेशी टोपियों की बड़ी रेंज जुटायी है, वहीं मुख्य बाजार से लेकर मसजिदों के करीब टोपी बेचने वालों की अस्थायी दुकानें भी सज गयी हैं. टोपी के साथ-साथ रूमाल की भी बड़ी वैरायटी बाजार में मौजूद है.
दोनों के साथ की जब चर्चा आयी तो दुकानदार से लेकर खरीदार तक मुल्क या डिजाइन के हवाले से टोपियों की खासियत बताते नजर आये. ईद में नये कपड़ों के साथ रूमाल की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है. यूं तो बाजार में तरह-तरह के रूमाल मौजूद हैं. लेकिन अरबी रूमाल की बात ही कुछ और है. शरीर पर पड़ते ही व्यक्तित्व निखर जाता है.
ईद की तैयारी ने बदली रोजेदारों की दिनचर्या : ईद नजदीक आ रही है. ऐसे में तैयारी में भी तेजी आ गयी है. इफ्तार और सहरी के इंतजामों के बीच महिलाओं की बाजार में आवा-जाही बढ़ गयी है. घर सजाने के साथ ही कपड़े, चप्पल-जूते व अन्य सामान की खरीदारी जोरों पर होने लगी है.
शहर के थाना रोड, शहीद सराय, जेपी चौक, नया बाजार, दरबार रोड, स्टेशन रोड, बड़ी मसजिद सहित अन्य जगहों के साथ ही विभिन्न मॉल में भी खरीदारी को भीड़ जुट रही है. इस बार के ईद के कपड़ों पर गरमी का असर भी दिख रहा है. महिलाओं का कहना है कि लेटेस्ट फैशन में जो चल रहा है उसी की डिमांड ज्यादा है.
एक नजर बाजार भाव पर
कुरता-पैजामा 250 से तीन हजार रुपये तक.
लेडी सूट-पांच सौ से पांच हजार रुपये तक.
टोपी- 50 से 250 रुपये तक.
रूमाल-20 रुपये से 150 रुपये तक.
लुंगी-120 से 350 रुपये तक.
जूता-तीन सौ से लेकर पांच हजार रुपये तक.
चप्पल-सौ से 25 सौ रुपये तक.
गमछा-60 से लेकर 250 रुपये तक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement