बड़हरिया . थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर दीना नाथ भगत के घर में घुस कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख की रुपये की संपत्ति चुरा ली. दीना नाथ भगत व उसके परिजन घर के बगल में स्थित अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. तभी दो कबाड़ी वाले ठेला लेकर आये और दरवाजे पर बाहर से कड़ी लगी देख कर दोनों अंदर घुस गये और कमरे में रखी अलमारी को तोड़ कर उसमें रखे 80 हजार रुपये व सोने के जेवर लेकर फरार हो रहे थे, तभी गृह मालिक की पत्नी मोतिया देवी पहुंच गयी. यह देख चोरों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. मोतिया देवी के अनुसार एक चोर सामान लेकर भाग गया. जबकि दूसरा चोर घर में ही पकड़ा गया. घटना की सूचना पर पहुंचे एसआइ एएन दूबे ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया और पूछताछ कर रहे हैं. पीओ ने सुनी छात्रों व अभिभावकों की शिकायत बड़हरिया . प्रखंड के मध्य विद्यालय हरिहरपुर लालगढ़ में सोमवार को प्रधानाध्यापिका के पति द्वारा छात्रों की पिटाई के बाद विद्यालय में हुई ताला बंदी को लेकर मंगलवार को पीओ राहुल चंद्र चौधरी विद्यालय पहुंचे. उनके आने की सूचना पर छात्र-छात्राएं व अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर पीओ से पिटाई के साथ अन्य तमाम अनियमितताओं की शिकायत की प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण की मांग की. पीओ श्री चौधरी ने अभिभावकों को बताया कि जांच रिपोर्ट बीइओ को सौंपी जायेगी और उसके बाद दोषी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, हरिहरपुर लालगढ़ के देवनाथ शर्मा के पुत्र वीरेंद्र शर्मा (छात्र) व धर्मदेव यादव के पुत्र संदीप यादव ने प्रधानाध्यापिका के पति अजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष उद्धव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
दो चोरों ने घर में घुस कर की लाखों की चोरी
बड़हरिया . थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में मंगलवार की दोपहर दीना नाथ भगत के घर में घुस कर चोरों ने करीब डेढ़ लाख की रुपये की संपत्ति चुरा ली. दीना नाथ भगत व उसके परिजन घर के बगल में स्थित अपने खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. तभी दो कबाड़ी वाले ठेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement