22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के लिए पैसा नहीं दिया, तो की मारपीट

हसनपुरा . एमएच नगर थाने के डिब्बी में शराब के लिए पैसा मांगने और नहीं देने से मारपीट की गयी. इस संबंध में स्थानीय थाने में डिब्बी निवासी ठाकुर शर्मा ने आवेदन देकर बताया है कि मैं मेरही से लौट रहा था, तभी मेरही के किशुन देव मांझी, ने अपने घर के सामने मुझे रोक […]

हसनपुरा . एमएच नगर थाने के डिब्बी में शराब के लिए पैसा मांगने और नहीं देने से मारपीट की गयी. इस संबंध में स्थानीय थाने में डिब्बी निवासी ठाकुर शर्मा ने आवेदन देकर बताया है कि मैं मेरही से लौट रहा था, तभी मेरही के किशुन देव मांझी, ने अपने घर के सामने मुझे रोक कर पैसा मांगा, मना किया तो लाठी से मेरे सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पकड़ी में विद्युत चोरी में तीन पर मामला दर्जहसनपुरा . एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी स्थित बाजार में छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के मामले में तीन पर एफआइआर दर्ज की गयी है. इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि डाक द्वारा महाराजगंज अनुमंडल से रजिस्ट्री के माध्यम से आवेदन आया था, जिसको लेकर छापेमारी की गयी थी. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिये राकेश चयनितफोटो: 08 राकेश कुमार बैठा.सीवान . बिहार व झारखंड से जिले के एकमात्र कलाकार राकेश कुमार बैठा का चयन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में हुआ है. राकेश जीरादेई प्रखंड के संजलपुर गांव निवासी दया शंकर बैठा के पुत्र हैं. बतौर राकेश रंगमंच में अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 2007 में पटना के नाट्य संस्थान निर्माण कला मंच से की. 2010 में प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से कथक नृत्य में डिप्लोमा व मार्शल आर्ट की बेसिक ट्रेनिंग ली. वर्ष 2012 में भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ से नृत्य कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. राकेश ने श्री राम सेंटर रंग मंडल व एलटीजी रंग मंडल तथा दिल्ली के अन्य नाट्य संस्थानों में काम किया है. इसके अलावा राकेश को पृथ्वी थियेटर मुंबई में भी काम करने का अवसर प्राप्त हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें