Advertisement
पुलिस ने हत्या की सुपारी देने वाले पिता को उठाया
सीवान : रघुनाथपुर थाने के जमनपुरा गांव निवासी कमलदेव सिंह को रविवार को यूपी के वाराणसी से आयी एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. उन पर वाराणसी रह रहे अपने बेटी व दामाद की हत्या की सुपारी एक कुख्यात बदमाश को देने का आरोप है. बदमाशों के […]
सीवान : रघुनाथपुर थाने के जमनपुरा गांव निवासी कमलदेव सिंह को रविवार को यूपी के वाराणसी से आयी एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. उन पर वाराणसी रह रहे अपने बेटी व दामाद की हत्या की सुपारी एक कुख्यात बदमाश को देने का आरोप है. बदमाशों के गिरोह के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक कमलदेव सिंह की पुत्री आभा सिंह व दामाद विजय कुमार वाराणसी में प्रोपर्टी डीलिंग का कारोबार करते हैं. बताया जाता है कि बेटी की शादी के बाद से पिता से किसी बात को लेकर दूरी बन गयी थी.
आपसी विवाद पुलिस तक पहुंच गया. इस संबंध में आभा ने वाराणसी के लंका थाने में कांड संख्या 213/15 दर्ज करा कर अपने पिता पर मारपीट व रंगदारी का आरोप लगाया था. इस बीच वाराणसी पुलिस को दो दिन पूर्व एक मामले में छापेमारी के दौरान पांच बदमाश हाथ लगे, जिनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी हुई कि आभा व उसके पति विजय कुमार की हत्या करने की कमलदेव सिंह से बदमाशों ने सुपारी ली है.
वाराणसी के लंका थाने के एसआइ राम इश्वर यादव के नेतृत्व में यहां पहुंची पुलिस ने जमनपुरा स्थित आवास पर छापेमारी कर आरोपित पिता को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया.जहां न्यायालय के अनुमति के बाद आरोपित पिता को ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement