22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश मिलते ही योगदान देने के लिए मची अफरा-तफरी

सीवान : राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी प्रतिनियुक्त डॉक्टरों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति तोड़े जाने के आदेश के आलोक में सीएस ने भी योगदान देने का आदेश शनिवार को दे दिया. सीएस का आदेश मिलने के साथ ही कुछ डॉक्टरों व कर्मचारियों को ऐसा लगा कि उनको आज से आजादी ही […]

सीवान : राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी प्रतिनियुक्त डॉक्टरों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति तोड़े जाने के आदेश के आलोक में सीएस ने भी योगदान देने का आदेश शनिवार को दे दिया. सीएस का आदेश मिलने के साथ ही कुछ डॉक्टरों व कर्मचारियों को ऐसा लगा कि उनको आज से आजादी ही मिल गयी. उसके बाद सभी प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यकर्मी अपने मूल स्थान पर योगदान देने के लिए रवाना हो गये. वहीं कुछ कर्मचारी ऐसे भी देखने को मिले, जो राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आदेश से नाखुश थे.
उन्होंने मोटी रकम खर्च करने के बाद अपने मन मुताबिक स्थान पर योगदान कराया था. विभाग के आदेश से कई पदों पर अंगद की तरह पांव जमा कर मनमाने ढंग से काम कर रहे कर्मचारियों को तो लग रहा है कि उनका राज पाट ही खत्म हो गया है. उन्हें इस बात का डर है कि उनके जाने के बाद उनके द्वारा किये गये गलत कार्यो की पोल न खुल जाये.
क्योंकि विभाग का जो यह आदेश निकला है, और तुरंत लागू करने का सीएस ने फरमान दे दिया. उससे उनको रफा-दफा करने का शायद मौका नहीं मिल पाया है. देखना है कि ऐसे कर्मचारी को विभाग का आदेश हटा पाता है कि नहीं. कहीं ऐसा नहीं हो कि उनकी जरूरत बता कर अफसर उनको अपने पदों पर बने रहने के पक्ष में न उतर आएं. यह तो एक-दो दिनों बाद ही पता चलेगा कि कौन गया और कौन नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें