आज दिन भर थावे रूट पर नहीं चलीं पैसेंजर ट्रेनें लगातार तीसरे दिन छपरा से नहीं आयी पैसेंजर ट्रेन रेक के अभाव में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तीन जोड़ी ट्रेनें हुईं रद्द फोटो:- 16 सीवान कचहरी स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रेल यात्री सीवान. गुरुवार को लगातार तीसरे दिन दिन भर सीवान-थावे रूट पर कोई पैसेंजर ट्रेनों को नहीं चलने से दैनिक रेल यात्रियों को परेशानी हुई.
वहीं छपरा से आनेवाली 55115 पैसंेजर ट्रेन तीसरे दिन भी सीवान नहीं आयी. करीब एक माह से अधिक समय से इस रूट पर कभी एक तो कभी दो जोड़ी ट्रेनें हमेशा रद्द रही हैं.रेल के अधिकारियों ने कभी सिंगल एसएलआर, तो कभी रेक की कमी का बहाना बना कर ट्रेनों को रद्द किया. गुरुवार को 55109, 55110, 55111, 55112, 55113 तथा 55114 तीन जोड़ी पैसंेजर ट्रेनें को रेक के अभाव में निरस्त कर दिया गया. छपरा से आनेवाली पैसंेजर ट्रेनें 55115 का रेक ही सीवान -थावे रूट पर 55109 से 55114 बन कर चलती है. रेलयात्रियों ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना डीआरएम को भी दी है. लेकिन, उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है. रेलयात्रियों ने कहा कि उनकी समस्याओं का निदान अगर नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे.