Advertisement
पंचायत रोजगार सेवकों को अंतिम मौका
आज काम पर नहीं लौटे, तो होगी सेवा समाप्त, बार-बार के अल्टीमेटम का नहीं दिख रहा असर पिछले दो माह से सामूहिक अवकाश पर गये पंचायत रोजगार सेवकों पर शासन का रुख कड़ा होता जा रहा है. जल्द काम पर लौट आने के बार-बार अल्टीमेटम देने के बाद भी कोई असर न देख प्रशासन ने […]
आज काम पर नहीं लौटे, तो होगी सेवा समाप्त, बार-बार के अल्टीमेटम का नहीं दिख रहा असर
पिछले दो माह से सामूहिक अवकाश पर गये पंचायत रोजगार सेवकों पर शासन का रुख कड़ा होता जा रहा है. जल्द काम पर लौट आने के बार-बार अल्टीमेटम देने के बाद भी कोई असर न देख प्रशासन ने उन्हें अंतिम मौका दिया है, जिसके तहत सोमवार को काम पर नहीं लौटनेवाले पंचायत रोजगार सेवकों का सामूहिक रूप से अनुबंध रद्द कर देने का फरमान जारी कर दिया गया है. इससे पंचायत रोजगार सेवकों में खलबली मच गयी है.
सीवान : राज्य भर के पंचायत रोजगार सेवक अपनी सेवा को स्थायी करते हुए वेतनमान निर्धारित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इसको लेकर पिछले दो माह पूर्व सामूहिक रूप से पंचायत रोजगार सेवक अवकाश पर चले गये, जिसके चलते ग्राम पंचायतों के सभी कार्य ठप पड़े हैं.
इनकी हड़ताल से सबसे अधिक असर मनरेगा के कार्यो पर पड़ा है. वित्तीय सत्र की शुरुआत के साथ ही मजदूरों को काम न मिलने से उनका पलायन शुरू हो गया है. एक माह पूर्व इस स्थिति से निबटने के लिए पंचायत रोजगार सेवकों की जिम्मेवारी इंदिरा आवास सहायकों को दी गयी. इसके बाद भी काम में तेजी नहीं आयी. ऐसे में शासन ने अब पंचायत रोजगार सेवकों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू की है, जिसके तहत आंदोलन को अवैध घोषित करने के बजाय अब प्रशासन पंचायत रोजगार सेवकों पर यह दबाव डाल रहा है कि वे सभी अभिलेख तत्काल प्रभाव से जमा कर दें.
इसके बाद भी आंदोलित रोजगार सेवकों में इसका असर नहीं दिखा.नतीजतन अब उनकी सेवा समाप्त कर देने पर प्रशासन अड़ा हुआ है. इसके तहत प्रशासनिक योजना के मुताबिक अब 29 जून सोमवार तक पंचायत रोजगार सेवकों को काम पर लौट आने का वक्त दिया गया है.
अब तक 50 से अधिक काम पर लौटे : प्रशासनिक सख्ती का असर है कि अब पंचायत रोजगार सेवक काम पर लौटने लगे हैं. पूर्व में काम पर लौटे रोजगार सेवकों की संख्या दर्जन भर थी.
इस बीच पांच पंचायत रोजगार सेवकों के काम पर न लौटने तथा अभिलेख जमा न करने पर उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया. इसके बाद 27 जून को कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक में यह बात सामने आयी कि तकरीबन 50 से अधिक पंचायत रोजगार सेवक काम पर लौट आने की लिखित रूप से सूचना दी है.
कार्यक्रम पदाधिकारी को आज दें काम पर लौटने की सूचना : पंचायत रोजगार सेवकों को हिदायत दी गयी है कि सोमवार को हर हाल में काम पर लौट आएं. इसकी जानकारी लिखित रूप से अपने प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को दें. सोमवार को कार्य दिवस के वक्त तक काम पर नहीं आनेवाले पंचायत रोजगार सेवक का अनुबंध रद्द कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
पंचायत रोजगार सेवकों से काम पर लौट आने का अंतिम मौका सोमवार तक दिया गया है. इस अवधि में वे काम पर नहीं लौटे, तो उनका अनुबंध रद्द करते हुए सेवा समाप्त कर दी जायेगी.
कुमार रामानुज, निदेशक, डीआरडीए,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement