Advertisement
कुख्यात शहनवाज व सरफराज को लेकर बोकारो पुलिस रवाना
सीवान : शनिवार की देर शाम शहर के कचहरी ढाला से गिरफ्तार किये गये कुख्यात शहनवाज व सरफराज को लेकर बोकारो पुलिस रवाना हो गयी. न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर पुलिस उन्हें लेकर रवाना हुई. शनिवार को ही झारखंड के माराफारी थाना कांड संख्या 9/15 में पुलिस ने शहनवाज व सरफराज के घर की […]
सीवान : शनिवार की देर शाम शहर के कचहरी ढाला से गिरफ्तार किये गये कुख्यात शहनवाज व सरफराज को लेकर बोकारो पुलिस रवाना हो गयी. न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर पुलिस उन्हें लेकर रवाना हुई. शनिवार को ही झारखंड के माराफारी थाना कांड संख्या 9/15 में पुलिस ने शहनवाज व सरफराज के घर की कुर्की जब्ती की थी.
दोनों सहोदर भाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के निवासी है. इन पर झारखंड के बोकारो में हत्या, लूट व अपहरण के दर्जनों मामले दर्ज हैं. विगत 21 जून को ही दोनों ने माराफारी थाने क्षेत्र में ठेकेदार अंजुमन खान की हत्या कर वहां से फरार हो गये थे. उनकी तलाश में पिछले तीन दिनों से बोकारो पुलिस यहां डेरा जमाये हुए थी. कुर्की की कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस उनकी खोज में जुटी थी. इसी दौरान सीवान व बोकारो पुलिस की संयुक्त टीम को उस समय सफलता हाथ लगी, जब उन्हें कचहरी ढाले से बाइक से सीवान से पश्चिम की ओर जाते हुए पुलिस ने धर दबोचा.
पुलिस ने बताया कि ये दोनों भाई पिछले दो वर्षो से फरार थे, जिनकी तलाश में बोकारो पुलिस कई बार सीवान का चक्कर लगा चुकी थी. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement