Advertisement
पांच वर्षीय पुत्र सहित मां का अपहरण
हसनपुरा : एमएच नगर थाने के जलालपुर गांव में पांच वर्षीय पुत्र सहित मां का अपहरण कर लिया गया. घटना पिछली 27 मई की बतायी जा रही है़ इस मामले में अपहृत महिला के पति धर्मेंद्र कुमार ने सीवान कोर्ट में दिये अपने बयान में कहा है कि थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव निवासी रोहित […]
हसनपुरा : एमएच नगर थाने के जलालपुर गांव में पांच वर्षीय पुत्र सहित मां का अपहरण कर लिया गया. घटना पिछली 27 मई की बतायी जा रही है़ इस मामले में अपहृत महिला के पति धर्मेंद्र कुमार ने सीवान कोर्ट में दिये अपने बयान में कहा है कि थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव निवासी रोहित कुमार जलालपुर गांव में बोलेरो चालक है.
घटना के दिन अचानक हमारे पिता रंगलाल का निधन हो गया. घर के सभी सदस्य दाह संस्कार के लिये गये थ़ेइसी बीच रोहित की मां हमारे घर आकर हमारे पत्नी माधुरी देवी से बात-चीत करने लगी, तभी रोहित बोलेरो लेकर आया और जबरन हमारी पत्नी और पांच वर्षीय पुत्र वरुण कुमार का अपहरण कर लिया़ साथ ही घर में रखे गहने और नकदी रुपये भी ले गया़ अपहृता के पति ने इस मामले में रजनपुरा गांव निवासी राजदेव मांझी की पत्नी फूलमंती देवी, पुत्र रोहित कुमार मांझी, मोहन मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement