सीवान. पूवार्ेत्तर रेलवे मंडल के 24 सांसदो, महाप्रबंधक, डीआरएम की बैठक में सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव ने सीवान व जीरादेई रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन विकसित करने की मांग उठायी. यह बैठक गोरखपुर में सांसद योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि की रेलवे स्टेशन जीरादेई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जंहा बिजली, पानी, सुलभ शौचालय की कमी है. उन्होंने जीरादेई स्टेशन पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा लगाने की मांग की.उन्होंने कहा कि मूर्ति लगाने के लिए चबूतरा बना दिया गया है, पर आज तक प्रतिमा नही लग सकी. उन्होंने कहा कि मांझी से लार रोड नयी रेल परियोजना बिछाने के लिए जो बजट की स्वीकृति मिली थी, इस पर काम नहीं हुआ है,कार्य शुरू कराने की मांग की. साथ ही मैरवा रेलवे स्टेशन पर छपरा मथुरा एक्सप्रेस के ठहराव की भी मांग की. उन्हांेने कहा कि जीरादेई में आज से 10 वर्ष पूर्व लोगांे द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, उस दौरान रेलवे द्वारा फर्जी मुकदमा कर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बैठक में केस को वापस लेने की भी मांग की.
BREAKING NEWS
जीरादेई स्टेशन में लगे देशरत्न की प्रतिमा: सांसद
सीवान. पूवार्ेत्तर रेलवे मंडल के 24 सांसदो, महाप्रबंधक, डीआरएम की बैठक में सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव ने सीवान व जीरादेई रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन विकसित करने की मांग उठायी. यह बैठक गोरखपुर में सांसद योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि की रेलवे स्टेशन जीरादेई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement