बड़हरिया. अपहरण का नाटक रच कर दूसरों को झूठे मुकदमे में फंसानेवाला व पुलिस के साथ चार वालों से लुका -छिपी खेल रहे गोपाल साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव के गिरगिट साह उर्फ विनोद साह के कथित अगवा पुत्र को एसआइ गंगा प्रसाद सिंह ने बुधवार की शाम को बाबू हाता चौक पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गोपाल साह को भादवि की धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान करा कर जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक गोपाल साह गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के बैकुंडपुर गांव के रवींद्र गिरि का ट्रैक्टर चलाता था व बाद में उन्हीं को अपहरण के मामले में फंसा कर फरार हो गया था. शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम बड़हरिया. प्रखंड के मननपुरा गांव में बुधवार की शाम को रमजान मियां के पुत्र एसरार अहमद (28 वर्ष) का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. विदित हो कि बुधवार की शाम को सउदी अरब के बेलादीन कंपनी में दो सालों से कार्यरत एसरार अहमद का शव जैसे ही गांव पहुंचा. परिजनों के साथ ग्रामीण भी फफक के रोने लगे. बता दें कि एक माह पूर्व एसरार अहमद की सउदी में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.
अपहरण का नाटक करनेवाला गिरफ्तार
बड़हरिया. अपहरण का नाटक रच कर दूसरों को झूठे मुकदमे में फंसानेवाला व पुलिस के साथ चार वालों से लुका -छिपी खेल रहे गोपाल साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विदित हो कि थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव के गिरगिट साह उर्फ विनोद साह के कथित अगवा पुत्र को एसआइ गंगा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement