Advertisement
कागज पर दौड़ती रही स्कॉर्पियो
प्रत्येक माह फर्जी तरीके से 20 हजार भुगतान के आरोप की शुरू हुई जांच जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम के अपने वाहन का स्वयं इस्तेमाल करने के बजाय कागजों पर उसका संचालन दिखा कर भुगतान प्राप्त करते रहने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. सरकारी धन की बंदरबांट का खेल कथित रूप से पिछले […]
प्रत्येक माह फर्जी तरीके से 20 हजार भुगतान के आरोप की शुरू हुई जांच
जिला योजना पदाधिकारी कन्हैया राम के अपने वाहन का स्वयं इस्तेमाल करने के बजाय कागजों पर उसका संचालन दिखा कर भुगतान प्राप्त करते रहने का मामले ने तूल पकड़ लिया है.
सरकारी धन की बंदरबांट का खेल कथित रूप से पिछले कई महीनों से जारी रहने के मामले में शासन के आदेश पर वरीय उपसमाहर्ता मो इमरान इसकी जांच कर रहे हैं, जिसके तहत मंगलवार को वरीय उपसमाहर्ता ने जिला योजना कार्यालय के अभिलेखों को खंगालते हुए जिला योजना पदाधिकारी से पूछताछ की.
सीवान : जिला योजना पदाधिकारी के पास कोई सरकारी वाहन उपलब्ध न होने की स्थिति में विभाग द्वारा उन्हें एग्रीमेंट पर वाहन उपलब्ध कराया गया, जिसके तहत वर्ष 2014-15 में स्कॉर्पियो 29 एच 1727 वाहन का आवंटन किया गया.
इस वाहन के संबंध में प्रधान सचिव योजना एवं विकास विभाग,बिहार सरकार के यहां वाहन स्वामी विनोद बैठा के द्वारा ही लिखित रूप से शिकायत किये जाने की बात सामने आयी है, जिसमें कहा गया है कि सितंबर, 2014 के बाद उक्त वाहन का संचालन बंद हो गया. इसके बाद भी कागजों में दौड़ता रहा, जिसके बदले में 20 हजार रुपये प्रति माह भुगतान होता रहा. वाहन संचलन का नियमानुसार लॉग बुक भी नहीं भरा गया है, जिससे अनियमितता की शिकायत पुष्ट होती है.
यह शिकायत शासन तक चले जाने पर मामले ने तूल पकड़ लिया. इस पर संज्ञान में लेते हुए प्रधान सचिव योजना एवं विकास विभाग,बिहार सरकार ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिख कर मामले की जांच कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है. निर्देश के आधार पर डीएम ने जिला वरीय उपसमाहर्ता मो इमरान को जांच का आदेश दिया है.जांच के क्रम में वरीय उपसमाहर्ता ने जिला योजना पदाधिकारी से पक्ष जानने के बाद जरूरी अभिलेख को सीज कर लिया है.
उधर, जांच शुरू होने के बाद विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. उम्मीद है कि अगले तीन-चार दिनों में जांच रिपोर्ट डीएम को जांच अधिकारी द्वारा सौंप दी जायेगी.
दुर्भावना से की गयी गलत शिकायत
विभागीय कार्य में कुछ कर्मचारी जान-बूझ कर अड़ंगा डालते रहे हैं. उनमें से ही किसी ने दुर्भावना से फर्जी हस्ताक्षर कर विनोद बैठा के नाम से शिकायत की है. विभाग में जितने दिन वाहन चला है,नियमानुसार उसका भुगतान किया गया है. मेरे द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर स्वयं भुगतान प्राप्त कर लेने की शिकायत गलत है.जांच में सब साफ हो जायेगा.
कन्हैया राम, जिला योजना पदाधिकारी,सीवान
अब मेरा नहीं चलता है वाहन
विभाग में पूर्व में मेरा वाहन स्कॉर्पियो बीआर 29 एच 1727 चलता था. जिस माह तक वाहन चला है,विभाग से भुगतान प्राप्त हुआ है. हमने कोई शिकायत नहीं की है.मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर अगर किसी ने शिकायत की है,तो मैं कुछ नहीं कह सकता.
विनोद बैठा, वाहन मालिक
तीन-चार दिनों में पूरी हो जायेगी जांच
शासन के पत्र व जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जांच कर रहा हूं. वाहन के मद में फर्जी भुगतान करने की शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.अभी इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. तीन-चार दिनों में जांच रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप दूंगा.
मो इमरान,वरीय उपसमाहर्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement