बसंतपुर. मुख्यालय में सोमवार को आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में आम लोगों की परेशानियों के समाधान व संगठन को मजबूत बनाने हेतु एक बैठक जिला पार्षद रामायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में किसानों को फसल मुआवजा दिलाने हेतु आंदोलन चलाने की बात कही गयी. साथ ही सरकार द्वारा गरीबों को राशन में दी जाने वाली सब्सिडी में हो रही परेशानी को दूर करने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, न्याय व सुरक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु विशेष चर्चा की गयी. मौके पर पूर्व जिला पार्षद इंदु सिन्हा, वशीर अहमद, राजीव कु मार सिंह, शत्रुघ्न शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, रंजन कुमार, मुन्ना तिवारी, प्रेम कुमार, आलोक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.वंचित बच्चों को शिक्षित करने के लिए बीइओ ने दिया निर्देशबसंतपुर. प्रखंड के 69 विद्यालयों में 16 से 22 जून तक चल रहे नामांकन अभियान का समापन सोमवार को हुआ. बीइओ विनयशंकर दूबे ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालयों पर अभिभावकों की बैठक कर छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया. इस दौरान शिक्षक अभिभावकों के घर पहुंचेंगे और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. प्रखंड में 226 वंचित बच्चों चिह्नित किया गया था, जिनका नामांकन किया गया. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जदयू ने दिया धरनाफोटो. 30 बसंतपुर में धरना देते जदयू के कार्यकर्ताबसंतपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद के नेतृत्व में केंद्र के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ धरना दिया गया. धरना में उपस्थित जदयू के नेताओं द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी बताया गया. इस मौके पर संदेश महतो, मुंगालाल चौधरी, दशरथ प्रसाद, मो अब्बास, झुलन प्रसाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पार्टी की मजबूती को ले आप ने की बैठक
बसंतपुर. मुख्यालय में सोमवार को आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में आम लोगों की परेशानियों के समाधान व संगठन को मजबूत बनाने हेतु एक बैठक जिला पार्षद रामायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में किसानों को फसल मुआवजा दिलाने हेतु आंदोलन चलाने की बात कही गयी. साथ ही सरकार द्वारा गरीबों को राशन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement