Advertisement
गौरा में पुलिस ओपी खोले जाने की मिली स्वीकृति
परसागढ़ में थाना बनाये जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया छपरा (सारण) : जिले के मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के गौरा में पुलिस ओपी खोले जाने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है तथा ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के पद भी सृजित कर दिये गये हैं. जिले के परसागढ़ में नया थाना खोले […]
परसागढ़ में थाना बनाये जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया
छपरा (सारण) : जिले के मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के गौरा में पुलिस ओपी खोले जाने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है तथा ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के पद भी सृजित कर दिये गये हैं.
जिले के परसागढ़ में नया थाना खोले जाने का प्रस्ताव एसपी ने सरकार को भेजा है. जबकि मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर या मोहम्मदपुर में नया थाना खोले जाने का प्रस्ताव एसपी ने थानाध्यक्ष से देने का निर्देश दिया है.
विधि-व्यवस्था का बेहतर ढंग से संधारण करने तथा जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. वैसे थाना क्षेत्रों में नया थाना और ओपी खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, जिसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है.
गौरा ओपी में शामिल होंगे 31 गांव : मढ़ौरा अनुमंडल के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नये ओपी के रूप में प्रस्तावित गौरा ओपी में सात पंचायत तथा 31 गांव शामिल किये गये हैं. गौरा, हथिसार, अगहड़ा, नरहरपुर, रामपुर, रसूलपुर तथा सलीमापुर पंचायतों को मिला कर गौरा ओपी बनाया गया है.
नव स्वीकृत पुलिस ओपी गौरा के लिए 19 पुलिस पदाधिकारियों के पद स्वीकृत किये गये हैं. इनमें एक पुअनि, एक सअनि, तीन हवलदार, एक दर्जन सिपाही, एक चालक सिपाही और एक वायरलेस ऑपरेटर के पद शामिल हैं.
नये थाने का मांगा प्रस्ताव : जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर बाजार या मोहम्मदपुर बाजार पर नया पुलिस थाना खोले जाने का प्रस्ताव मांगा गया है. एसपी सत्यवीर सिंह ने मांझी थानाध्यक्ष को पत्र भेज कर इस आशय का प्रस्ताव देने को कहा है.
जिले के पश्चिम तथा दक्षिण में अवस्थित मांझी थाना का बहुत बड़ा भाग पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है तथा सरयू नदी के तटवर्ती इलाके इस थाना क्षेत्र में पड़ता है जो आवागमन की दृष्टि से काफी दुर्गम है. थाना मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर पश्चिम तक मांझी थाने का इलाका पड़ता है. इस क्षेत्र में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement