मरीजों को हो रही परेशानीदरौली. प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां प्रतिदन करीब 250 से 300 की संख्या में मरीज अपने विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने के लिये पंहुचते हैं़ वह स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद बीमार पड़ा है़ प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज हो रहा है़ स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार कक्ष में बुखार व उलटी तक की दवा नहीं है. सबसे बड़ी समस्या आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए है, जो सरकारी सुविधा पर अश्रित हैं़ अस्पताल की व्यवस्था ऐसी है कि छह बेड के अस्पताल में चादर की व्यवस्था तक सुव्यवस्थित नहीं है़ शौचालय है पर पानी की व्यवस्था नहीं है़ अस्पताल इन दिनों काफी अनियमितता का शिकार है़ इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ वकील चौहान ने बताया कि दवा की कमी के लिए सीवान कई बार लिखित विवरण दिया जा चुका है़ जिला में ही दवा की व्यवस्था नहीं है जैसे दवा उपलब्ध होगी, वितरण होने लगेगा.बिजली कटौती से दरौलीवासी परेशानदरौली. प्रखंड के दरौली बाजार सहित अन्य क्षेत्रो में बिजली नहीं रहने से लोगो में काफी आक्रोश है. करीब दो माह से बिजली नहीं रहने से लोग भीषण गरमी में काफी त्रस्त हैं. ग्रामीणों द्वारा पावर सब स्टेशन मैरवा में फोन से संपर्क करने पर पीछे से बिजली नहीं मिलने का बहाना बना दिया जाता है़ जबकि इसके लिये कई बार लिखित आवेदन भी पावर सब स्टेशन को दिया जा चुका है.
BREAKING NEWS
पीएचसी में बुखार और उलटी की भी दवा नहीं
मरीजों को हो रही परेशानीदरौली. प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां प्रतिदन करीब 250 से 300 की संख्या में मरीज अपने विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने के लिये पंहुचते हैं़ वह स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों खुद बीमार पड़ा है़ प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज हो रहा है़ स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार कक्ष में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement